News Nation Bharat
झारखंडराज्य

जैनामोड़ मे वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रिपोर्ट : अविनाश कुमार

जैनामोड़ मे प्रदान संस्था एवं एचडीएफसी बैंक के सहयोग से वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन स्वयंवर मैरेज हाँल जैनामोड मे किया गया। जिसमे वित्तीय साक्षरता से संबंधित जानकारी एचडीएफसी बैंक के अधिकारियों के द्वारा दिया गया। इस कार्यक्रम से करीब 200 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में बचत, ऋण एवम् इंश्योरेंस के बारे में चर्चा किया गया। इसमें बारी बारी से वित्तीय साक्षरता की विभिन्न पहलु पर समझ बनाया गया। सबसे पहले प्रदान के टीम कोऑर्डिनेटर जुबा प्रतीम गोगोई की के द्वारा मंच को संबोधित किया और कार्यक्रम की रूपरेखा को लेकर संक्षिप्त जानकारी दी। उसके बाद एचडीएफसी बैंक जैनामोर के ब्रांच मैनेजर जय सिंह के द्वारा विस्तार से वित्तीय साक्षरता को लेकर जानकारी दिया साथ दीदी लोग के कई महत्वपूर्ण सवालों के जवाब दिए। जैसे KYC को लेकर, खाता खुलवाने, व्यक्तिगत ऋण सीएसपी सर्विस आदि के बारे में बताया। खासकर व्यक्तिगत वित्त्य प्रबंधन, बीमा का महत्व आदि विषय पर चर्चा किया गया। जेएलजी के रमेश कुमार के द्वारा अटल पेंशन, जनधन खाता जीवनजोत्ति योजना के बारे में जानकारी दिया। उसके बाद तेजस्विनी महिला संघ जरीडीह, जरीडीह तेजस FPO के सदस्य, विजय कुमार ठाकुर, पुष्प देवी, सुनीता देवी मौजूद रहे।

Related posts

डायल 112 के सिपाही व अन्य दबंगों पर पीड़ित ने जबरन मकान लिखवाने का लगाया आरोप, एसपी से की शिकायत

Manisha Kumari

पूर्व प्रधान के निधन पर परिवार को सांत्वना देने पहुंची सदर विधायक अदिति सिंह

Manisha Kumari

तेनुघाट व्यवहार न्यायालय परिसर तथा अधिवक्ता संघ भवन में संघ के सदस्य विकाश चंद्र झा के निधन पर मंगलवार 24 सितंबर को शोक सभा का आयोजन किया गया

News Desk

Leave a Comment