रिपोर्ट : अविनाश कुमार
तेनुघाट ओपी में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक पेटरवार अंचल अधिकारी अशोक राम की अध्यक्षता में रविवार को हुई । बैठक को संबोधित करते हुए श्री राम ने कहा कि तेनुघाट ओपी क्षेत्र में दुर्गा शांति पूर्वक मनाया जाता है और उम्मीद है कि इस बार भी पूजा शांतिपूर्वक मनाया जाएगा । सरकार की गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन किया जाएगा । प्रशासन भी पूरी तरह से सरकार की गाइडलाइन का पालन करेगी । उपद्रवी पर प्रशासन की पैनी नजर रखी जाएगी ।
ओपी प्रभारी अजीत कुमार ने कहा कि दुर्गा पूजा समिति के द्वारा अपने कार्यकर्ता को हमेशा सजग रहना होगा । पूजा के दौरान पेट्रोलिंग पार्टी हमेशा दुर्गा पूजा पंडाल के आस पास ही रहेगी । तेनुघाट छोटा चौक पर होने वाले रावण दहन के समय पुलिस प्रशासन मुस्तैद नजर आएगी । बैठक में दीनानाथ चौबे, राजेश कुमार, मुन्ना श्रीवास्तव, नारायण प्रजापति, मोहम्मद अख्तर हुसैन, जगदीश सिंह, रिजवान अंसारी, गंगा तुरी, अजीत कुमार पांडेय, तरुणी प्रकाश श्रीवास्तव, जयलाल कमार, झरी तुरी, लाल बहादुर शर्मा, इसराइल अंसारी, मोहम्मद इम्तियाज अंसारी, सुनील शर्मा, राजन कुमार आदि मौजूद थे ।