39 लाभुकों को व्यक्तिगत ऋण किया गया स्वीकृत
रिपोर्ट : अविनाश कुमार
नगर परिषद फुसरो कार्यालय के सभागार में नगर विकास एवम आवास विभाग झारखंड सरकार के निर्देश पर आयोजित दिनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन का छह दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन किया गया। समापन में राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत स्वरोजगार घटक के अंतर्गत 39 लाभुकों को व्यक्तिगत ऋण स्वीकृत किया गया। इसके साथ ही स्वयं सहायता समूह के स्वीकृत बैंक ऋण में से प्रत्येक समूह के तीन सदस्यों को छह दिवसीय उद्यमिता विकास प्रशिक्षण का समापन सह प्रमाण पत्र वितरण किया गया। नप के कार्यपालक पदाधिकारी राजीव रंजन के द्वारा सभी 39 प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। ईओ श्री रंजन ने कहा कि महिलाएं समूह के द्वारा छोटे छोटे व्यवसाय कर आगे बढ़े। ये उद्यमिता विकास प्रशिक्षण लाभुकों के व्यवसाय को और बेहतर तरीके से करने एवं लाभ प्रदान करने में सहायक सिद्ध होगा। सिटी मिशन मैनेजर सुजीत कुमार त्रिवेदी ने कहा कि दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन शहरी गरीबी उन्मूलन की एक महत्वपूर्ण योजना है।

जिसके अन्तर्गत सरकार द्वारा उद्यमिता विकास के लिए शहरी गरीबों को अत्यंत कम दर पर बैंकों द्वारा ऋण प्रदान किया जाता है, किन्तु व्यवसाय को सफलतापूर्वक व्यवस्थित ढंग से चलाने में व्यावसायिक कौशल की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखकर यह प्रशिक्षण कार्यक्रम किया गया। सभी समूहों को विविन्न बैंकों के द्वारा ऋण प्रदान किया गया है। मौके पर प्रशिक्षक कुंदन उपाध्याय, प्रामोद सिंह, सामुदायिक संगठनकर्ता तपन कुमार अड्डी, दिव्यांश मिश्रा, सीआरपी चिंता देवी, मुन्नी देवी, पिंकी नारंग, रेखा देवी, लक्ष्मी सिंह, सुनीता देवी आदि प्रशिक्षणार्थी उपस्थित हुए। संचालन तपन कुमार अड्डी एवम धन्यवाद ज्ञापन दिव्यांश मिश्रा ने किया।