News Nation Bharat
झारखंडराज्य

बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह ने पुल निर्माण कार्य का किया शिलान्यास

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रिपोर्ट : अविनाश कुमार

बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह ने बेरमो विधानसभा क्षेत्र के पेटरवार प्रखंड अंतर्गत चांपी पंचायत के अम्बाटोला फुटबॉल ग्राउंड और कथारा केप्टिव पावर प्लांट के बीच दामोदर नदी में मुख्यमंत्री ग्राम सेतु मद से उच्च स्तरीय पुल निर्माण का शिलान्यास बुधवार को विधिवत रूप से किया । जहां सर्वप्रथम पूजा अर्चना की गई। उसके उपरांत बेरमो विधायक के हाथों शिलान्यास किया गया। विधायक ने अपने सम्बोधन में कहा कि यह पुल बन जाने से यहां के लोगो को अवगमन की सुविधा होगी और विकास होगा। आगे बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह ने चांपी पंचायत में अपने द्वारा किए विकास कार्य की उपलब्धियों को गिनाया, साथ ही साथ ही झारखंड राज्य में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में विकास कार्य की उपलब्धियों को भी लोगों को बलाया और राज्य की महिलाओं को सशक्त बनाने में किए कार्य और मंईयां सम्मान योजना पर भी हर्ष जताया और आगे कहा माननीय हेमंत सोरेन जी ने गुरूजी के नाम और संस्कार के साथ साथ झारखंड की विकास को प्रमुखता के साथ किया और कहा मैं ने जो चांपी पंचायत के लोगों से वादा किया था उसे पूरा किया।

यह भी पढ़ें : प्रधानमंत्री ने हेमंत सोरेन की सरकार को घेरा तो झारखंड की हकीकत के बारे में चंपाई सोरेन ने कहा

इतना ही नहीं बेरमो विधानसभा क्षेत्र में विकास को सुनिश्चित करने को लेकर सदैव तत्पर रहा हूं और अपने पिता के पद चिन्हों पर चलते हुए निरंतर बेरमो की खुशहाली और विकास के लिए प्रयास जारी रखा। जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि उच्च स्तरीय पुल 14 करोड 90 लाख की लागत से निर्माण कार्य पूर्ण किया जायेगा। मौके पर चांपी पंचायत की मुखिया रीता देवी, जिला परिषद माला कुमारी, सीताराम मूर्मू, पूर्व मुखिया राम हेम्ब्रम, आनंद मूर्मू, बापी सरकार सहित गोपीनंद मूर्मू, युवा नेता विजय महतो, वार्ड सदस्य बिंदेश्वर मूर्मू, कांग्रेस पंचायत अध्यक्ष सीताराम मूर्मू, नारायण यादव, बेरमो विधायक प्रतिनिधि विल्सन फ्रांसिस उर्फ बबलू, खेतको पंचायत मुखिया शब्बीर अंसारी, कारू इरशाद सहित सैकड़ों उपस्थित थे।

Related posts

महाप्रबंधक कथारा क्षेत्र के आदेशानुसार क्षेत्रीय गस्ति दल एवं जारंगडीह गश्ती दल ने संयुक्त रूप से कोयला चोरों के विरुद्ध औचक छापेमारी अभियान चलाया

News Desk

राष्ट्रीय सेवा योजना ( एन एस एस ), के बी कॉलेज बेरमो ने दीवाली विथ माय भारत फर्स्ट एनिवर्सरी सेलिब्रेशन 2024 को लेकर चलाया स्वच्छता ड्राइव

Manisha Kumari

ढोरी जीएम एमके अग्रवाल के स्थानांतरण पर अमलो में दी गई विदाई

News Desk

Leave a Comment