अमेठी में दलित शिक्षक की परिवार सहित सामूहिक हत्याकांड के बाद मृतकों के शव थाना गदागंज क्षेत्र में सुदामापुर गांव पहुंच गए। शव वाहन के माध्यम से जैसे ही चारों के शव गाँव पहुंचे चीख पुकार मच गई।
इससे पहले अमेठी में हुए सभी मृतकों के पोस्टमार्टम के बाद डॉक्टर ने शरीर से 7 गोलियां निकाली। पोस्टमार्टम के बाद सीएमओ अमेठी डॉक्टर अंशुमान सिंह ने बताया कि सभी की मौत गोली लगने से हुई है। सुनील के शरीर से तीन, पत्नी पूनम के शरीर से दो और दोनों बच्चों के शरीर से एक-एक गोली निकाली गई। उसके बाद आज सुबह कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ सभी मृतको के शव रायबरेली के लिए रवाना हुए।
यह भी पढ़ें : इंदौर : गरबा कर रही युवतियों के वीडियो बना रहे दो युवकों को बजरंग दल ने पकड़ा, आईडी से हुई पहचान
वहीं घटना के बाद अमेठी के सांसद किशोरी लाल शर्मा गदागंज में मृतकों के पैतृक गांव सुदामापुर पहुंचे। यहां पहुंचकर उन्होंने कहा कि यह बहुत बड़ा जगन्य अपराध है। मैं कल से ही इस परिवार के संपर्क में हूं। मृतक के पिता ने एक मुकदमे का जिक्र किया है। उसके लिए भी मैंने डीएम अमेठी से बात की थी। मृतकों के पोस्टमार्टम को भी जल्द से जल्द करवाने के लिए कहा था। उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर उन्होंने रायबरेली के सांसद राहुल गांधी से बात करके मामले की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी व मेरे संसदीय क्षेत्र का मामला होने के नाते हम लोग इस मामले में नजर बनाए हुए हैं। लेकिन प्रदेश की योगी सरकार जहां एक तरफ दावा करती है कि कानून व्यवस्था मजबूत है। वहीं इस तरह के मामले प्रदेश की कानून व्यवस्था की पोल खोल कर रख दे रहे हैं।
वहीं आईजी अयोध्या प्रवीण कुमार ने इस मामले में कहा है कि घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम व पुलिस ने जुटाए हैं महत्वपूर्ण साक्ष्य हत्यारों की तलाश के लिए लगाई गई है चार टीमें, बहुत जल्द कर दिया जाएगा घटना का अनावरण।