News Nation Bharat
झारखंडराज्य

बेरमो : रविंद्र पांडे जी का के बी कॉलेज बेरमो में आगमन

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रिपोर्ट : अविनाश कुमार

रविंद्र पांडे जी का आगमन के बी कॉलेज बेरमो हुआ। प्राचार्य लक्ष्मी नारायण की अध्यक्षता में जंतु शास्त्र सभागार में छात्र छात्राओं की उपस्थिति में उन्होने अपने संबोधन दिया। कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य लक्ष्मी नारायण ने स्वागत भाषण से किया। रविंद्र पांडे जी ने कॉलेज की समस्याओं को छात्र छात्राओं की अभिव्यक्ति से सुना और यह विश्वास दिलाया कि कॉलेज की सभी समस्याओं का निराकरण मेरे स्तर से होंगे। छात्राओं के लिए बस की सुविधा, कैंटीन आदि की सुविधा, पानी की सुविधा, पुस्तकालयों में प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए किताबें सभी सुविधाएं जल्द उपलब्ध करवाएंगे। उन्होने कहा प्राचार्य से इस संबंध में लिखित मांग किया हूं। जल्द ही सभी समस्याओं का निराकरण मेरे स्तर से होंगे। धन्यवाद ज्ञापन का कार्य प्रो इंचार्ज प्रो गोपाल प्रजापति ने किया।

मौके पर प्राचार्य लक्ष्मी नारायण, पूर्व सांसद रविंद्र कुमार पांडे, सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार तिवारी, प्रो इंचार्ज प्रो गोपाल प्रजापति, डा अरुण कुमार रॉय महतो, डा साजन भारती, डा प्रभाकर कुमार, डा वासुदेव प्रजापति, डा व्यास कुमार, डा अरुण रंजन, प्रो अमीत कुमार रवि, प्रो विपुल कुमार पांडे, डा व्यास कुमार, प्रो पी पी कुशवाहा, प्रो संजय कुमार दास, प्रो सुनीता कुमारी, रविंद्र कुमार दास, सदन राम, मो साजिद, रवि यादविन्दु, शिव चन्द्र झा, बालेश्वर यादव समेत कॉलेज परिवार के सभी सदस्यों समेत छात्र छात्राएं की उपस्थिति रही।

Related posts

महिलाओं, बालिकाओं की सुरक्षा एवं जागरूकता हेतु “मै हूँ अभिमन्यु” अभियान के तहत हुआ दौड़ का आयोजन

Manisha Kumari

जिला खनन पदाधिकारी केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम के साथ जांच करने पहुंचे बंद पिछरी कोलियरी

Manisha Kumari

नवसंवत्सर के प्रारंभ होने पर हजारीबाग विहंगम योग संत समाज ने की स्वर्वेद यात्रा

PRIYA SINGH

Leave a Comment