News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

रायबरेली : मृतक शिक्षक सुनील कुमार के परिजनों से मिले प्रभारी मंत्री, प्रदान किया 38 लाख की चेक

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

अमेठी में शिक्षक रहे स्व. सुनील कुमार के परिवार को तत्काल में आर्थिक मदद के तौर पर पांच लाख की धनराशि उपलब्ध कराई गई। माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देश पर प्रभारी मंत्री राकेश सचान ने शिक्षक के परिजनों से सुदामापुर गांव में मुलाकात की और साथ ही उनको पूरा आश्वासन दिया कि सरकार आपके साथ इस दुःख की घड़ी में साथ खड़ी है। यहां पर उन्होंने पीड़ित परिवार का हाल-चाल जानते हुए सांत्वना दी और परिवार को आश्वासन दिया कि सरकार की तरफ से पूरा न्याय दिलाया जाएगा।

पीड़ित परिवार के परिजनों को उन्होंने मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत एक आवास, मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से पांच लाख की राशि, पांच बीघे भूमि पट्टा आवंटन सहित 33 लाख रुपये की राशि का चेक प्रदान किया गया। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री घटना पर लगातार नजर बनाए हुए हैं और उनका निर्देश है कि पीड़ित परिवार की सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा जाए। मुख्यमंत्री जी ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की है और उन्हें भरोसा दिलाया है कि उन्हें पूरा न्याय दिलाया जाएगा। सरकार और प्रशासन इस पूरे प्रकरण में त्वरित कार्यवाही कर रही है। इस घटना में शामिल अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया और उसका सहयोग देने वालों पर भी पुलिस प्रशासन की तरफ से कार्यवाही की जाएंगी। इस अवसर पर जिलाधिकारी हर्षिता माथुर, पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन सिद्धार्थ, उप जिलाधिकारी सिद्धार्थ चौधरी, समाज कल्याण अधिकारी सृष्टि अवस्थी सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related posts

विस्थापन एवं नियोजन नीति बनाने एवं विस्थापन आयोग का गठन करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर 24 मार्च को विधानसभा मार्च व घेराव

News Desk

सदर तहसील में डीएम और सीडीओ के अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन, फरियादियों की सुनी गई समस्याएं

Manisha Kumari

फुसरो मे मनाई गई जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती

Manisha Kumari

Leave a Comment