News Nation Bharat
चुनाव 2025झारखंडराज्य

गिरिडीह : आगामी विधानसभा चुनाव 2024 की तैयारियों को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में बैठक संपन्न

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

आज समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में आगामी विधानसभा चुनाव 2024 की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने चुनाव के मद्देनजर गठित सभी संबंधित अधिकारियों के दायित्व निर्वहन आदि की समीक्षा कर आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया। उपायुक्त ने आगामी विधानसभा चुनाव 2024 के तहत चुनावी प्रक्रियाओं को साफ-स्वच्छ, निष्पक्ष एवं निर्भीक होकर संपन्न कराने की बात कही। उपायुक्त ने मतदाताओं की सुविधाओं एवं सुरक्षा के दृष्टिकोण से सभी मतदान केंद्रों का विश्लेषण करने का निर्देश दिया। बूथों का निरीक्षण करने का निर्देश दिया। इसके अलावा बैठक के दौरान उपायुक्त ने वल्नरेबल मैपिंग (vulnerable mapping), क्रिटिकल बूथ, स्ट्रांग रूम, यूनिक बूथ कर लेकर किए गए कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्वाचन से जुड़े कार्यों को बेहतर तरीके से स-समय करने का निदेश दिया। साथ ही विधि-व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आवश्यकता का आकलन करते हुए प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निदेश संबंधित अधिकारी को दिया।

बैठक में उपरोक्त के आलावा पुलिस अधीक्षक, सभी अनुमंडल पदाधिकारी गिरिडीह जिला, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी थाना प्रभारी, गिरिडीह जिला, जिला कोषागार पदाधिकारी के अलावा अन्य संबंधित कर्मी उपस्थित थे।

Related posts

यूपी के वाराणसी में काशी के मंदिरों से सांई प्रतिमा हटवाने वाले अजय शर्मा को मिली जमानत, 3 अक्टूबर को भेजे गए थे जेल

Manisha Kumari

श्री भवानी पेपर मिल के पुनर्स्थापना पर उठ रहे सवाल

Manisha Kumari

गिरिडीह: चुनावी मैदान में 16 प्रत्याशी शेष, चुनाव चिन्ह आवंटित

Manisha Kumari

Leave a Comment