विवशता पूर्ण गन्दगी से होकर गुजर रहे हैं श्रद्धालु और भक्तगण
रिपोर्ट : अविनाश कुमार
सीसीएल कथारा क्षेत्र के जारंगडीह परियोजना के ईद गिर्द बसे सीसीएल कॉलोनी में फैली गंदगी सिविल विभाग की पोल खोल रही है और पूजा में भी सफाई ना होना सिविल विभाग के अधिकारियों की अनदेखी व लापरवाही को साफ साफ दर्शा रही है। ज्ञात हो कि क्षेत्र में फैली गंदगी और पूजा पंडाल के आस पास की साफ सफाई का मामला बेरमो विधायक प्रतिनिधि विल्सन फ्रांसीस ने कथारा महाप्रबंधक संजय कुमार के समक्ष रखा इस समस्या की जानकारी मिलते ही कथारा महाप्रबंधक जारंगडीह पूजा पंडाल का निरीक्षण करने पहुंचे और सिविल विभाग के अधिकारियों को फटकार लगाई।साथ ही सफाई करने का निर्देश सुजीत कुमार को दिए लेकिन उनके आदेशों के बाद जारंगडीह पूजा पंडाल तथा जारंगडीह बाजार की सफाई की गई। लेकिन जारंगडीह सीसीएल कॉलोनी में फैली गंदगी की सफाई में कोताही बरती गई। जारंगडीह अस्पताल रोड जिस सड़क से बाबू क्वार्टर और 16नम्बर कॉलोनी वासी को पूजा पंडाल आना है उस सड़क पर आज भी गंदगी फैली हुई है और लोगों को उस गंदगी से विवशता पूर्ण श्रद्धालु भक्त को पूजा पंडाल आना जाना हो रहा है। इसी तरह जारंगडीह शितला मंदिर के पास ,12 नम्बर, मनसा नगर जारंगडीह 16नम्बर कॉलोनी में गंदगी काअम्बार है। वंही इस संदर्भ में जब संवेदक से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हम क्या करें हमें अभी तक अॉडर नहीं मिला है लेकिन फिर भी कार्य आरंभ कर दिया हूं। ये तो देर से टेंडर की प्रक्रिया का खामियाजा हम संवेदकों को भुगतना पड़ रहा है और साथ ही साथ आर आर शॉप उजड़ गया है लेकिन सिविल विभाग का कार्यालय वहीं रहना कुछ तो बयां कर रही है।