अध्यक्ष एमएन सिंह, सचिव विजय कुमार सिंह और कोषाध्यक्ष राजीव पांडेय बनाये गए
रिपोर्ट : अविनाश कुमार
कथारा चार नंबर दुर्गा मंडप के प्रांगण में स्थानीय लोग की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता प्रोफेसर श्याम मंडल ने की। यहां वर्ष 2023 में हुए काली पूजा के आयोजन के दौरान आय-व्यय को रखने का कार्य किया गया। जिसे ध्वनित मत से पारित करने करके पुरानी समिति को भंग करने का कार्य हुआ। वही वर्ष 2024 के दौरान भव्य स्वरूप में काली पूजा का आयोजन हो, इसके लिए विमर्श किया गया। इसके लिए नयी समिति का गठन हुआ। इसमें संरक्षक विजय चौहान, देवेंद्र यादव, तापेश्वर चौहान अध्यक्ष- एमएन सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष- हेमंत कुमार, सत्येंद्र कुमार, उपाध्यक्ष- देवाशीष आस, संतोष सिन्हा, सुजीत कुमार मिश्रा, राजेश पांडेय, राजू वर्मा, दुलारी देवी, विजय यादव, कपिल यादव सचिव -विजय कुमार सिंह, सहायक सचिव -पवन कुमार सिंह, शशि कुमार, लकी सिंह, रविकांत मेहता, रवि चौहान, संगठन सचिव-आयुष कुमार, यश कुमार, अविनाश कुमार,श्रीकांत मेहता, विक्की चौहान,कोषाध्यक्ष-राजीव कुमार पांडेय उपकोषाध्यक्ष अमिताभ कुमार, महासचिव-मुकेश गिरि, अश्वनी कुमार, विजय नायक, संतोष गौड, रंजीत सिंह, चाणक्य कुमार, आदित्य सिंह, बिंदुचंद्र हेमब्र, अमनदीप सिंह, विनेश्वरी चौहान को बनाया गया हैँ। इसके अलावे दर्जनों लोग को कार्यकरणी समिति का सदस्य बनाने का कार्य हुआ हैँ।