News Nation Bharat
झारखंडराज्य

श्री श्री महाकाली पूजा समिति कथारा चार नंबर वर्ष 2024 की कमेटी हुई गठित

1733823103740
1733823719771
1733824038161
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रिपोर्ट : अविनाश कुमार

कथारा चार नंबर दुर्गा मंडप के प्रांगण में स्थानीय लोग की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता प्रोफेसर श्याम मंडल ने की। यहां वर्ष 2023 में हुए काली पूजा के आयोजन के दौरान आय-व्यय को रखने का कार्य किया गया। जिसे ध्वनित मत से पारित करने करके पुरानी समिति को भंग करने का कार्य हुआ। वही वर्ष 2024 के दौरान भव्य स्वरूप में काली पूजा का आयोजन हो, इसके लिए विमर्श किया गया। इसके लिए नयी समिति का गठन हुआ। इसमें संरक्षक विजय चौहान, देवेंद्र यादव, तापेश्वर चौहान अध्यक्ष- एमएन सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष- हेमंत कुमार, सत्येंद्र कुमार, उपाध्यक्ष- देवाशीष आस, संतोष सिन्हा, सुजीत कुमार मिश्रा, राजेश पांडेय, राजू वर्मा, दुलारी देवी, विजय यादव, कपिल यादव सचिव -विजय कुमार सिंह, सहायक सचिव -पवन कुमार सिंह, शशि कुमार, लकी सिंह, रविकांत मेहता, रवि चौहान, संगठन सचिव-आयुष कुमार, यश कुमार, अविनाश कुमार,श्रीकांत मेहता, विक्की चौहान,कोषाध्यक्ष-राजीव कुमार पांडेय उपकोषाध्यक्ष अमिताभ कुमार, महासचिव-मुकेश गिरि, अश्वनी कुमार, विजय नायक, संतोष गौड, रंजीत सिंह, चाणक्य कुमार, आदित्य सिंह, बिंदुचंद्र हेमब्र, अमनदीप सिंह, विनेश्वरी चौहान को बनाया गया हैँ। इसके अलावे दर्जनों लोग को कार्यकरणी समिति का सदस्य बनाने का कार्य हुआ हैँ।

Related posts

रामेश्वर सिंह फौजी बने जनता मजदूर संघ सीसीएल के प्रभारी

News Desk

डीएम ने केंद्रीय पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन को लेकर दिए आवश्यक निर्देश

News Desk

एन एस एस स्वयं सेवकों, के बी कॉलेज बेरमो को महाप्रबंधक ( जी एम ), सी सी एल कथारा द्वारा सम्मानित

News Desk

Leave a Comment