जिले के शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के पखनपुर गांव में मछली मारने को लेकर दो पक्षों के बीच हुए विवाद को रोकने पहुंचे युवक को डायल 112 पर तैनात सिपाही ने बेरहमी से पीटकर घायल कर दिया। पीड़ित न्याय के लिए दर दर भटक रहा है।
दो दिन पूर्व गुरुवार को गांव में दो पक्षों के बीच तालाब से मछली पकड़ने को लेकर विवाद हुआ। एक पक्ष के लोग दूसरे पक्ष के नाबालिग बेटे की पिटाई कर रहे थे। इसी बीच गांव निवासी अजय कुमार पुत्र जोखू मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने का प्रयास किया। जिसपर लोग उससे ही विवाद कर गाली गलौज देने लगे।
आरोप है कि मारपीट करने वाले लोगों ने डायल 112 को मामले की जानकारी दी, मौके पर पहुंची टीम ने बीच बचाव करने वाले अजय कुमार की लाठियों से पिटाई कर दी। घटना का वीडियो मौके पर मौजूद भीड़ में किसी व्यक्ति ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पीड़ित का आरोप है कि पिटाई के बाद सिपाही ने जबरन गाड़ी में बैठा लिया और जेब में रखा नौ हजार रुपया भी ले लिया।
थाने पर पहुंचे जिलाधिकारी डाॅ. दिनेश चंद्र और पुलिस अधीक्षक डाॅ. अजय पाल शर्मा से मिलकर पीड़ित ने न्याय की गुहार लगाते हुए सिपाही पर कार्रवाई की मांग की।