बछरावां : कुर्री ग्राम सभा में दिनांक 21 अक्टूबर को शाम 4:00 बजे से प्रातः 6:00 बजे तक संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली के सहयोग से तथा आयोजक संख्या सर्वोच्च स्थान शिक्षा प्रसार सीमित द्वारा ऐतिहासिक नौटंकी राजा हरिश्चंद्र का मंचन एवं संस्कृति उत्सव का शुभारंभ खंड विकास अधिकारी द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। ग्राम सभा कुर्री में संस्था के कलाकारों द्वारा लोकगीत आल्हा, बिरहा, द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत हुई फिर देर रात 8:00 से प्रदेश भर से आए हुए कलाकारों के द्वारा ऐतिहासिक नौटंकी का मंचन जनता के सम्मुख संस्कृति उत्सव मनाते हुए प्रस्तुत किया गया। इस मौके पर संस्था के सचिव अखिलेश कुमार तिवारी, कार्यक्रम निदेशक दिनेश कुमार शुक्ला, कोषाध्यक्ष नीलमबारी, देवी अध्यक्ष सुरेश कुमार तथा विजय सिंह ग्राम प्रधान कुर्री कनक यादव ग्राम प्रधान नीवा, रामदास बाबा, बेचालाल कुशवाहा आदि लोग मौजूद रहे मौजूद रहे।
1 comment
Thinker Pedia I like the efforts you have put in this, regards for all the great content.