29 अक्टूबर को करेगे चुनावी पर्चा दाखिल
चुनावी गणीत के अनुसार मेरी जीत पक्की : साव
रिपोर्ट : अविनाश कुमार
गोमिया विधानसभा के चुनावी रण में वख्त के साथ साथ नये नये मोड़ सामने आ रहे हैं। इसी कड़ी में गोमिया विधानसभा से प्रत्याशी के रुप में एक ऐसा चेहरा सामने आया है जिसका राजनीतिक इतिहास काफी पुराना माना जा सकता है। फिलवक्त उनकी पत्नी जिला परिषद के साथ साथ चेयर मैन के पद पर आसीन है। उनका नाम चितरंजन साव बताया जाता है। मुलरुप से श्री साव ललपनिया निवासी है वर्तमान में साड़म मे अपना निवास रख चुनावी रण में कुदने की तैयारी में जुटे नजर आ रहे हैं। शनिवार को गोमिया स्थित तैलिक साहू धर्मशाला में उनके द्वारा एक अहम बैठक आयोजित की गई जिसमें गोमिया विधानसभा के लगभग 17 पंचायत के पंचायत प्रतिनिधियों के अलावे सैकड़ों की संख्या में समर्थक मौजूद थे। बैठक उपरांत मिडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया कि 29 अक्टूबर को वे निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में नामांकन करेगे। आगे उन्होंने कहा कि उनके जीवन का लंबा समय समाजसेवा और लोगो की मदद करने मे गुजरा है। यही कारण है कि उनकी पत्नी जिला परिषद के साथ साथ जिला परिषद की अध्यक्ष भी हैं। उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में गोमिया की जनता परिवर्तन के मुड मे नजर आ रहे हैं। गोमिया की जनता पूर्व व वर्तमान नेताओं से उब चुकी है और उन्हें नये और कर्मठ चेहरे की तलाश कर रही है ऐसे में वे उनकी उम्मीदों पर खरे उतर सकते हैं। उन्होंने कहा कि चुनावी गणित के हिसाब से उनकी जीत पक्की मानी जा सकती है। उन्होंने कहा कि जातीय समिकरण हो या गोमिया विधानसभा के लोगो की पहली पसंद की बात करे तो तमाम प्रत्याशियों की तुलना में वे अव्वल है। उन्होंने नामांकन से पूर्व ही अपना घोषणा पत्र जारी कर सभी समुदायों के लिए दर्जनों वादे किए है। बहरहाल जीत हार का फैसला जनता तय करेगी मगर उनके प्रति लोगो का रुझान देख लगता है कि गोमिया विधानसभा का चुनाव दिग्गजों के लिए आसान नहीं होने वाली है।