बेरमो के कांग्रेस प्रत्याशी का नामांकन प्रपत्र का विवरण

रिपोर्ट : अविनाश कुमार

बेरमो से कांग्रेस प्रत्याशी कुमार जयमंगल उर्फ अनूूप सिंह ने नामांकन प्रपत्र में आमदनी 61 लाख 89 हजार 590 रूपया और उनकी पत्नी अनुपमा सिंह का 3 लाख 75 हजार 260 रूपया पैसा दिखाया है। उनकी दो पुत्री अनाया सिंह, अस्मिता सिंह, एक पुत्र युवराज सिंह राठोर है। उनके विरूद्ध एक मुकदमा रांची कोतवाली थाना में कांड संख्या 555/13 दर्ज है। ये कोई भी मुकदमा में दोषी सिद्ध नहीं किये गये है, साथ ही शपथ पत्र में नगद 5 लाख 20 रूपया और पत्नी के पास नगद 3 लाख 50 हजार 892 रूपया दिखाया है। इसके अलावे बच्चों के नाम पर एलआइसी है। इनकी शैक्षणिक योग्यता ननमैट्रिक है।

Other Latest News

Leave a Comment