News Nation Bharat
चुनाव 2025झारखंडराजनीतिराज्य

बेरमो के भाजपा प्रत्याशी का नामांकन प्रपत्र का विवरण

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रिपोर्ट : अविनाश कुमार

बेरमो से भाजपा प्रत्याशी रवींद्र कुमार पांडेय ने नामांकन प्रपत्र मेें आमदनी 61 लाख 68 हजार 780 रूपया है और नगद 6 लाख 30 हजार रूपया दिखाया है। उनकी पत्नी लक्ष्मी देवी की आमदान 62 लाख 6 हजार 393 रूपया है। पत्नी के पास नगद 2 लाख 70 हजार रूपया है। संयुक्त परिवार के संपत्ती में 20 लाख 54 हजार 36 रूपया, नगद 81 हजार रूपया है। इनके नाम से आर के ट्रांसपोर्ट कंपनी, पटना में कोल्ड स्टोरेज, केएम मेमोरियल अस्पताल है। जिसकी संपत्ती है 1 करोड 14 लाख 15 हजार 550 रूपया का है। इनकी जमीन औरंगाबाद में तमसी गांव में है। जिसका वर्तमान बाजार मूल्य 3 करोड 63 लाख 80 हजार है। फुसरो में आवासीय मकान और दुकान है। जिसका वर्तमान मूल्य 3 करोड 93 लाख है। इसके अलावे लक्ष्मी अपार्टमेंट व गंगा अपार्टमेंट में संपत्ती है। इनके विरूद्ध एक मुकदमा कांड संख्या 410/22, धारा 504 भादवि लम्बीत है। जिसको निरस्त करने के लिए न्यायालय में आवेदन किये है। इनका शैक्षणिक योग्यता बीए पास है।

Related posts

केबी कॉलेज बेरमो में कैरियर काउंसलिंग एवं कोचिंग सेंटर क्लास का हुआ उद्घाटन

Manisha Kumari

राहुल गांधी के आरक्षण वाले बयान पर भड़के अमित शाह, कांग्रेस को बताया आरक्षण विरोधी

News Desk

दुर्गा पूजा की खरीदारी को फुसरो बाजार के दुकानों में उमड़ी ग्राहकों की भीड़

Manisha Kumari

Leave a Comment