News Nation Bharat
झारखंडराज्य

केबी कॉलेज बेरमो के एनएसएस कार्यकर्ताओं ने चलाया यातायात जागरूकता अभियान

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रिपोर्ट : अविनाश कुमार

रविवार 27 अक्टूबर को के बी कॉलेज बेरमो की राष्ट्रीय सेवा योजना ( NSS ) इकाई ने स्वयं सेवकों की मदद से यातायात जागरूकता अभियान कार्यक्रम पदाधिकारी डा प्रभाकर कुमार के नेतृत्व में चलाया गया । स्वयं सेवकों ने ट्रैफिक पुलिस की मदद की और निजी कारों, वाहनों, दोपहिया वाहनों को रोककर उन्हें अपनी सुरक्षा के साथ पैदल यात्रियों व अन्य यात्रियों की सुरक्षा के लिए यातायात नियमों का पालन करने के लिए समझाया। प्राचार्य लक्ष्मी नारायण ने कहा कि भारत सरकार, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, राष्ट्रीय सेवा योजना ने निर्देशानुसार, दीवाली विथ माय भारत फर्स्ट एनिवर्सरी सेलिब्रेशन 2024 मनाया जा रहा है जिसके अनुसार 27 अक्टूबर से 30 अक्टूबर, 2024 तक विभिन्न थीमों पर कार्यक्रम किया जाना है । कॉलेज खदान चौक, असनापानी चौक, धोरी माता चौक प्वाइंट एवं जरीडीह बस्ती पर ट्रैफिक नियमों की जानकारी स्वयं सेवकों ने दिया। पोस्टर एवं स्लोगन बनाकार जागरूकता का हर संभव प्रयास स्वयं सेवक करते नजर आए।

मौके पर कार्यक्रम पदाधिकारी डा प्रभाकर कुमार समेत स्वयं सेवकों में मिलन कुमार गुप्ता, सुमीत कुमार सिंह, पीयूष कुमार मंडल, जागृति कुमारी, आंचल कुमारी, सुमीत सिंह, अनूप मजूमदार, सुधांशु कुमार, कुमकुम कुमारी, सुमीत सिंह, अनूप मजूमदार, तस्लीम अख्तर, मो दिलबर आदि की उपस्थिति रही।

Related posts

बेरमो चार नंबर में हाईवा ने पीछे से एक व्यक्ति को कुचला

News Desk

21वीं पशुधन गणना 2024 की बैठक नोडल पदाधिकारी डॉ.अजय कुमार डॉ.सुजाता मुखर्जी के द्वारा की गई

Manisha Kumari

भीषण गर्मी मे पानी के लिए तरस रहे है पेटरवार के ग्रामीण

News Desk

Leave a Comment