News Nation Bharat
चुनाव 2025झारखंडराज्य

रांची : वैश्य महापरिवार के भाजपा नेता को उनके विधानसभा क्षेत्र में जिताने के लिए समर्थन दिया

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

वैश्य महापरिवार झारखंड द्वारा महगामा से भाजपा प्रत्याशि अशोक कुमार भगत को, गोड्डा के भाजपा प्रत्याशी अमित मंडल को, बोकारो के भाजपा प्रत्याशी बिरंची नारायण को, बाघमारा के भाजपा प्रत्याशी शत्रुघ्न महतो को, हज़ारीबाग के भाजपा प्रत्याशी प्रदीप प्रसाद को, बिश्रामपुर के भाजपा प्रत्याशी रामचन्द्र चंद्रवंशी को, जमशेदपुर पूर्वी के प्रत्याशी पूर्णिमा दास साहू, हटिया के भाजपा प्रत्याशी नवीन जयसवाल : सभी वैश्य महापरिवार के भाजपा नेता को उनके विधानसभा क्षेत्र में जिताने के लिए समर्थन दिया जाएगा।

वैश्य महापरिवार झारखंड द्वारा बड़कागांव के कांग्रेस प्रत्याशी अंबा प्रसाद साहू को, जमशेदपुर पश्चिम के कांग्रेस प्रत्याशी बन्ना गुप्ता, बरही के कांग्रेस प्रत्याशी अरुण साहू को, डालटनगंज के बसपा प्रत्याशी अशोक प्रसाद (चौरसिया) को उनके विधानसभा क्षेत्र में जिताने के लिए समर्थन दिया जाएगा । गिरिडीह विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए भाजपा द्वारा निर्भय साहबादी को एवं जेएमएम द्वार सीटिंग विधायक सुदिव्य कुमार को प्रत्याशी बनाया गया है, दोनों ही प्रत्याशी वैश्य समुदाय से हैं, इसलिए वहां के मतदाताओं से अपील की जाती है कि इन दोनों प्रत्याशी में जो सर्वधिक योग्य एवं लोकप्रिय हैं उन्हें वोट देकर जिताएं।

राज्य के समस्त 60 वैश्य उपजाति के परिवार से निवेदन है कि वे एकजूट होकर भाजपा/कांग्रेस/बीएसपी/जेएमएम के वैश्य प्रत्याशी को जिताने के लिए तन मन धन से समर्थन करें एवं हमारे सभी वैश्य समुदाय के प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करें। आनंद कोठारी, केंद्रीय अध्यक्ष, वैश्य महापरिवार झारखंड एवं हमारे सभी वरिय पदाधिकारी : राकेश चौधरी, सुरेश चंद बोथरा, छोटे प्रसाद साहू, अरुण कश्यप, किशोर मंत्री, आदित्य मल्होत्रा, सुरेश मालाकार, राजेश चौरसिया, अनिल केशरी, संजय साहा, रोहित साह, नवीन चौधरी, अमन चौरसिया, शैलेन्द्र कमलापूरी, नवीन कसौंधन, रमन साहू, संजय कश्यप, मोहन प्रसाद, प्रदीप केशरी, योगेन्द्र प्रसाद, राकेश गुप्ता, संभु चौरसिया, राज कुमार चौरसिया, नवीन जायसवाल।

Related posts

गोरखपुर : गौतमबुद्ध छात्रावास में हुआ झंडा रोहण

Manisha Kumari

कांग्रेस ने जारी किया घोषणा पत्र,  भाजपा में मची खलबली

Manisha Kumari

5 से लोकप्रिय बीजेपी विधायक महेन्द्र हार्डिया ने दिये विकास के संकेत

Manisha Kumari

Leave a Comment