रिपोर्ट : अविनाश कुमार
डीएवी पब्लिक स्कूल ढोरी के वरीय संभाग में सी०बी०एस०ई० तथा झारखंड सरकार द्वारा निर्देशित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिनमें मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत एकांकी, भाषण तथा इलेक्टोरल क्लब की स्थापना, तंबाकू निषेध से संबंधित निबंध, चित्रकला सहगामी क्रियाओं के अंतर्गत दीपोत्सव व छठ पर्व से जुड़े सामाजिक एकांकी प्रमुख थे। कनीय संभाग के बच्चों ने क्ले मॉडलिंग के तहत रचनात्मक क्रियाकलाप प्रदर्शित किया। विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत करते हुए प्रातःकालीन प्रार्थना सभा के उपरांत प्राचार्य श्री एस कुमार ने अपने उद्बोधन में बताया कि शैक्षिक व सहगामी क्रियाकलापों का उचित मंच होता है विद्यालय, जहां कुशल शिक्षकों के मार्गदर्शन का लाभ बच्चों को परिवार समाज और राष्ट्र का सबल नागरिक बनाने में मददगार होता है। परिसर स्थित दयानंद सभागार तथा भी० सी० सेंटर में किए गए क्रियाकलाप अभिभावकों की नुमाइश हेतु सुरक्षित रखे गए हैं।

कार्यक्रम की सफलता में प्रमुख रूप से वरीय शिक्षक एस०के० शर्मा, पी के सहाय, शिवेंदु कुमार, गोपाल शुक्ला, सतीश सिंह, आरती सिंह अशोक महतो, अनिल सिंह, एस सी शुक्ला, सुनील कुमार, राकेश कुमार,एम के त्रिपाठी, बी के मोदी, राजीव रंजन, एस के मोदी, यूं पी साहनी, रुचि गुड़िया तथा अन्य सभी शिक्षक शिक्षिकाओं का सराहनीय योगदान रहा।