News Nation Bharat
झारखंडराज्य

दिवाली से पहले रांची में एक बार फिर ED की दबिश, कई अधिकारियों के घर चल रही छापेमारी

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रिपोर्ट : अविनाश कुमार

दीपावली से पहले एक बार फिर झारखंड में ईडी ने दबिश दी हैं। सुबह-सुबह राजधानी रांची में आज विभिन्न ईलाकों में ईडी की टीम तबातोड़ रेड करने पहुंची। रांची के हरमू स्थित गजेंद्र तिवारी के आवास पर छापामारी की जा रही हैं। हाउस नंबर 258 पर अभी छापामारी चल रही है। इसके साथ ही अन्य अधिकारियों के यहां भी छापामारी की सूचना है। ईडी की टीम ने दो अधिकारियों, चार्टर्ड अकाउंट के साथ उनके करीबियों के ठिकानों पर छापामारी कर रही हैं। यह कार्रवाई वरिष्ट आईएएस अधिकारी विनय चौबे और उत्पाद विभाग के अधिकारी गजेंद्र सिंह के ठिकानों किया जा रहा हैं। गौरतलब है कि इस रेड को छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले से जोड़कर देखा रहा है। ईडी की टीम इसके ठिकानों पर शराब घोटाले केस से जुड़े कागजात को खंगालने में जुटी हुई हैं। आरोप है कि छत्तीसगढ़ के शराब सिंडिकेट को फायदा पहुंचाने के लिए झारखंड में शरब नीतियों में बड़ा फेरबदल कर दिया गया था। इस बाबत छत्तीसगढ़ में एफआईआर दर्ज हुई थी। जिसके बाद ईडी ने इस केस को टेक ओवर कर लिया था। जिसकी जांच की आंच झारखंड तक पहुंची थी। इस मामले पर ईडी ने पहले भी कई अधिकारियों से पूछताछ कर चुकी हैं। इस मामले में झारखंड के तत्कालीन उत्पाद सचिन आईएस विनय चौबे, उत्पाद विभाग के संयुक्त आयुक्त गजेंद्र सिंह और छत्तीसगढ़ के अनिल टुटेजा के साथ-साथ झारखंड में शराब आपूर्ति, मैनपॉवर व होलोग्राम बनाने वाली कंपनी को भी आरोपी बनाया गया था। बता दें कि यह छापामारी उस वक्त की जा रही है जब विधानसभा का चुनाव के महज कुछ दिन ही बचे हुए हैं।

Related posts

जमुनिया में रावण की प्रतिमा हुई स्थापित, महापौर विक्रम माह ने कहा- पूजा करना गलत

News Desk

भठ्ठे पर काम करने वाले मजदूरों को 7 लाख रुपये न दिए जाने पर एसपी ऑफिश में पीड़ित ने की शिकायत

News Desk

राही ग्राम में सुल्तानपुर हाईवे पर लगने वाले वर्षों पुराने मेले का कड़ी सुरक्षा के बीच किया गया आयोजन

Manisha Kumari

Leave a Comment