News Nation Bharat
झारखंडराज्य

सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2024 के अंतर्गत बोकारो थर्मल में कर्मचारियों एवं अधिकारियों के लिए निबंध एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

आज बुधवार को कर्मचारियों एवं अधिकारियों के लिए दामोदर घाटी निगम बोकारो ताप विद्युत केंद्र सतर्कता विभाग द्वारा सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2024 के अंतर्गत कॉन्फ्रेंस हॉल टेक्निकल बिल्डिंग ए प्लांट में कर्मचारियों एवं अधिकारियों के लिए निबंध लेखन प्रतियोगिता एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में प्लांट में काम करने वाले कर्मचारी और अधिकारियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन एसएन प्रसाद, वरिष्ठ महाप्रबंधक, मृत्युंजय कुमार प्रसाद (FGD), महाप्रबंधक (यांत्रिकी) एवं डॉ. संजय कुमार, उप महाप्रबंधक (स्वास्थ्य सेवाएं) ने संयुक्त रूप से किया।

क्विज प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी अधिकारियों कर्मचारियों को 6 टीमों में विभक्त किया गया था। टीम के नाम थे उत्सुक, निडर, संभल, कर्मठ इत्यादि। क्विज मास्टर की भूमिका में दीनानाथ शर्मा ने पूरे 10 राउंड में सभी प्रतिभागियों से बारी बारी से प्रश्न किया जिसमें ऑडियो वीडियो राउंड और प्रश्नोत्तरी राउंड में सतर्कता जागरूकता पर प्रश्न किया गया। प्रतियोगिता सतर्कता विभाग के प्रबंधक तारीक सहित के देख रेख में संपन्न हुई। कार्यक्रम को सफल बनाने में आर्गो बसु, मोहम्मद कैफी, शकील अहमद आदि ने सहयोग किया।

Related posts

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन 24 अगस्त को हजारीबाग के नगवां स्थित सिंदूर मैदान में माताओं बहनों के देंगे सौगात

News Desk

शादीशुदा होने पर भी सहमति से यौन संबंध बनाना गलत नहीं’, रेप के आरोपी को दिल्ली HC ने दी जमानत

Manisha Kumari

पारस हॉस्पिटल को नेशनल एक्रीडिटेशन बोर्ड का हॉस्पिटल मान्यता के अनुसार मरीज को सुरक्षा और केयर के लिए मिली मान्यता

News Desk

Leave a Comment