News Nation Bharat
चुनाव 2025झारखंडराज्य

जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में विधानसभा चुनाव 2024 के निमित्त AMF सेल के द्वारा किए जा रहे कार्यों की हुई समीक्षा

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

जिला निर्वाचन पदाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में आज समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में विधानसभा चुनाव 2024 के निमित गठित किए गए AMF सेल के कार्यों के अलावा अन्य बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक समीक्षा किया गया। इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने समीक्षा करते हुए सभी कोषांगों के कार्यों की जानकारी लेते हुए प्रतिनियुक्त किए गए पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अपने कर्तव्यों का जिम्मेवारीपूर्वक निर्वहन करें। निर्वाचन कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें, साथ ही कलस्टर, मतदान केन्द्रवार मूलभत सुविधाएं (AMF), मतदान केन्द्रवार रूट चार्ट/मैप, वाहनों की उपलब्धता, कम्युनिकेशन प्लान, मतदान कर्मियों की रहने की सुविधा से जुड़े बिन्दुओं की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियेां को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया गया। समीक्षा के क्रम में उक्त सभी कोषांगों के संबंधित नोडल ऑफिसर से किए जा रह कार्यों की जानकारी ली गई। तथा उन्हें बताया गया कि भारत निर्वाचन आयोग से उनके कोषांग से संबंधित जारी किए गए मैन्युअल को अच्छी तरह से पढ़ लेने एवं कार्यों के दौरान निर्वाचन आयोग से जारी सभी दिशा निर्देशों के अनुपालन का निर्देश दिया, साथ ही उन्होंने सभी अधिकारियों को किसी भी प्रकार की कोई दुविधा होने पर अपने वरीय अधिकारियों के साथ समन्वय करने के उपरांत ही कार्य करने का निर्देश दिया, साथ ही कहा गया कि सभी कोषांग आपसी समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करें ताकि किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत न हो।

इस दौरान उप विकास आयुक्त, उप निर्वाचन पदाधिकारी, सभी संबंधित कोषांग के नोडल पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Related posts

केन्द्रीय अस्पताल ढोरी परिसर स्थित नवनिर्मित गणेश मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर निकाली भव्य कलश यात्रा

News Desk

जिलाधिकारी ने 10वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस व 15 से 21 जून तक आयोजित होने वाले योग सप्ताह की तैयारियों को लेकर की बैठक

News Desk

ऐक्सलैंट पब्लिक स्कूल एंड प्ले ग्रुप पुराना माइनस( स्वांग ) में 76वें गणतंत्र दिवस मनाया गया

Manisha Kumari

Leave a Comment