क्रमांक संख्या 18 पर होंगे संजय, लोगों से बदलाव का किया अपील
झारखण्ड बचाओ क्रांति सेना समिति के केन्द्रीय अध्यक्ष संजय मेहता मांडू विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं। उन्हें निर्वाचन आयोग द्वारा हेलमेट छाप का चुनाव चिन्ह दिया गया है। ईवीएम के क्रमांक संख्या 18 पर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में उन्हें अंकित किया गया है।
चुनाव लड़ने के बाबत संजय मेहता ने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किए गए चुनाव के पहले चरण की तारीख में प्रत्याशियों को बहुत कम वक्त दिया गया। चुनाव की घोषणा के बाद कई त्योहार चुनाव तारीख के बीच में पड़े हैं। ऐसे में सही मायने में सिर्फ तीन दिन का समय प्रत्याशियों को मिल पाया है अपने चुनावी अभियान के लिए।
कहा, राष्ट्रीय पार्टियां और पूँजीपतियों के लिए चुनाव लड़ना आसान है। परंतु एक साधारण परिवार से आने वाले युवा के लिए सिर्फ तीन दिनों में पूरे विधानसभा क्षेत्र का भ्रमण कर पाना भी मुमकिन नहीं। ऐसे में दूसरे चरण के चुनाव में लड़ने का फैसला जेबीकेएसएस के केन्द्रीय चुनाव समिति द्वारा लिया गया। समिति के आदेशों का पालन करते मांडू विधानसभा क्षेत्र से वे चुनाव लड़ रहे हैं।
उन्होंने मांडू विधानसभा क्षेत्र की जनता से अपील करते हुए कहा कि परिवारवाद और वंशवाद की राजनीति ने मांडू को बर्बाद किया है। प्राकृतिक संसाधनों से भरपूर इस क्षेत्र को विकसित बनाया जा सकता था परंतु आदूरदर्शी नेताओं ने यहाँ का विकास नहीं होने दिया। कहा कि अब क्षेत्र में बड़े बदलाव का वक्त है। झारखंडी मुद्दों का समाधान झारखण्ड की विधानसभा से निकलेगा। इसलिए विधानसभा में सभी क्षेत्रों से पढ़े लिखे युवाओं का सामने आना जरूरी है।