News Nation Bharat
चुनाव 2025झारखंडराज्य

हटिया में हो रहे विकास कार्य लगातार जारी रहे, इसलिए आवश्यक है भाजपा को आपका आशीर्वाद : नवीन जयसवाल

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

पंडरा पंचशील नगर, अम्बा नगर, विजय पथ, पंडरा बाजार समिति, लाजपथ नगर, में हटिया से भाजपा प्रत्याशी नवीन जयसवाल ने विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में दौरा  कर पदयात्रा और जनसंपर्क के माध्यम से जनता से हटिया विधानसभा में पुनः एकबार कमल खिलाने कीअपने अपील की।

भाजपा प्रत्याशी ने अपने पक्ष मे मतदान करने की अपील करते हुए कहा की ” भाजपा के कार्यकाल में हटिया में चहुंमुखी विकास कार्य हुए हैं और जनता के आशीर्वाद ने हटिया में नवीन जयसवाल की जीत सुनिश्चित कर दी है, ताकि हटिया का विकास जारी रह सके । जनसंपर्क मे मुख्य रूप से भाजपा प्रत्यशी के साथ  सुबेश पांडे, विशाल साहु, अशोक यादव (पुर्व पार्षद), विनय सिंह, धर्मशीला देवी, अशोक मुंडा, अंबालिका तिवारी, मिथिलेश केशरी, सुधीर सिंह, आलोक सिंह परमार, पीयूष साहु, कृष्णा केरकेटा, इंद्रदेव राम, आलमगिर अंसारी, शिवशंकर साहू, अशोक साहू, राजू सिंह, धनेश्वर् प्रसाद, ओ पी श्रीवास्तव, महतो, राजकुमार साहु, बिंदा लाल प्रसाद, अरुण साहु, गौतम सिंह, देवेन होता, विनोद वर्मा, प्रदीप सिंह, रंजन सिंह, अशोक यादव, डॉ ए के  लाल, बबीता सिंह, माला कुमारी, सोनी कुमारी, ममता देवी, बबीता सिंह, सुनीता सिंह, मुकेश नाग, अरुण कुमार साहु, दीपक कुमार, रूपा सिंह, गौतम देवघरिया सहित सेकडों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related posts

रायबरेली : भव्य कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा का हुआ शुभारंभ

News Desk

पंसस विष्णु लाल सिंह ने होसिर और साड़म में अतिक्रमण मुक्त पारंपरिक हाट बाजार लगाने की मांग की

News Desk

बेरमो विधायक ने खिलाड़ियों को दिया क्रिकेट मैट

News Desk

Leave a Comment