बेंगाबाद थाना क्षेत्र के फिटकोरिया पंचायत घुठिया गांव में गुरुवार की रात आग लगने से घर जल गए। जबतक पड़ोसी जमा होकर आग बुझाते तब तक घर में रखा कपड़ा, अनाज व फर्नीचर जल कर राख हो गया। पीड़ितों के अनुसार बहुत सारे सामान रखे घर में जल गया । हालांकि ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। उसके बाद अग्निशामक वाहन मो फोन किया गया आग बुझने के बाद दमकल की गाड़ी वहां पहुंची। जानकारी के अनुसार गुरुवार रात सभी दीपावली का त्योहार मनाने में लगे थे। तभी विजय राणा के घर में आग लग गई। चारो तरफ रोशनी होने व पटाखे के शोरगुल में आग का पत्ता नहीं चल पाया। जबतक लोगों को मालूम चला तब तक आग फैल गई थी। पीड़ितों परिवार की महिलाएं रोकर बता रही थी छठ व्रत के लिए सारी तैयारी कर ली गई थी, अब कैसे छठ होगा।