News Nation Bharat
चुनाव 2025झारखंडराज्य

किसी के साथ गद्दारी तो किसी के साथ वफ़ादारी, जयराम महतो को झटका

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रिपोर्ट : शक्ति शरण प्रसाद

झारखंड की सरगर्मी में अपना-अपना स्वार्थ पूर्ण करने हेतु कई कद्दावर नेता अपनी-अपनी पार्टी को छोड़कर दूसरे पार्टी का दामन थाम रहे हैं। इसी कड़ी में जयराम महतो की अध्‍यक्षता वाली पार्टी झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (JKLM) ने गांडेय विधानसभा के प्रत्याशी अमिल अख्तर (रिजवान अख्तर) को कल्पना सोरेन के खिलाफ मैदान में उतारा था, परंतू अमिल ने जयराम का साथ छोड़ कर हेमन्त सोरेन का दामन थाम लिया। जिसके प्रतिरोध में केंद्रीय अध्यक्ष जयराम महतो के निर्देशानुसार कल 1 नवंबर 2024 को गांडेय प्रखण्ड मुख्यालय के समीप एक निन्दा बैठक का आयोजन केन्द्रीय सचिव हर्षित भदानी एवम सैफ़ आलम की संयुक्त अध्‍यक्षता में की गई। जिसमें गांडेय विधानसभा प्रत्याशी अमिल अख्तर जिसे पार्टी ने अपना सिंबल 2024 के झारखंड विधानसभा चुनाव में दिया था उसे पार्टी से निष्काषित किया तथा विभिन्न मुद्दों पर सहमति बनी। इस बैठक को सफल बनाने के लिए हर्षित भदानी, सैफ़ आलम, मोo असलम, अभिषेक गुप्ता, रंजन कुमार, अजय कुमार दास, संदीप मंडल, उमेश मंडल, सुरेंद्र रवानी समेत कई कार्यकर्ता शामिल हुए।

Related posts

सदर तहसील में आयोजित हुआ संपूर्ण समाधान दिवस, फरियादियों की सुनी गई समस्याएं

News Desk

सतबरवा : मेयर अरुणा शंकर ने किया फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन

News Desk

दलित युवक का सिर मुड़वाने के मामले में 60 से अधिक पर मुकदमा दर्ज़

Manisha Kumari

Leave a Comment