शनिवार को मनिका विधायक रामचंद्र सिंह के प्रखंड प्रतिनिधि दरोगी यादव के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी और इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ताओं की बैठक मनिका कार्यालय में आयोजित की गई। जिसमे मनिका प्रखंड अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र में आने वाले पंचायतों के लिए बूथ कमेटियों का गठन किया गया।दरोगी यादव ने बताया कि विधानसभा चुनाव में वर्तमान विधायक रामचंद्र सिंह की स्थिति काफी मजबूत है उनका चुनाव जीतना तय है। हेमंत सरकार की जनउपयोगी नीतियों और योजनाओं ने लोगों को हर तरह से प्रभावित किया है। महिलाओं को मईया सम्मान हो या अबुआ आवास की योजना हो सरकार ने हर वर्ग का ख्याल रखा है और सभी वर्ग को कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से लाभ मिला है। विपक्ष ने हेमंत सोरेन को झूठे आरोप लगाकर जेल भेजकर सरकार के कामकाज को प्रभावित करने का प्रयास किया जनता सब समझती है वोट से इसका जवाब विरोधियों को देगी । वहीं मनिका 20सूत्री अध्यक्ष विश्वनाथ पासवान ने कहा कि भाजपा के जुमलेबाजी को लोग अब गंभीरता से नहीं लेते इस चुनाव में मनिका विधानसभा की जनता ने रामचंद्र सिंह के पक्ष में अपना मतदान का मन बना लिया है। वहीं मुखिया संघ के अध्यक्ष बहादुर उरांव ने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार फिर से झारखंड में बनेगी। इस सरकार ने झारखंडी स्वाभिमान और आदिवासी मूलवासी की सरकार के रूप में अपना कार्यकाल पूरा किया है और फिर से जीतकर इंडिया गठबंधन ही सरकार बनाएगी। मौके पर कांग्रेस जिला महासचिव सुरेंद्र भारती, युवा कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष ओम प्रकाश यादव, पवन प्रसाद, मिथलेश पासवान, कृष्ण यादव, सरयू यादव सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।