गोमिया विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी बोकारो के पूर्व विधायक स्वर्गीय इजराइल अंसारी के पुत्र मो0 इजराफिल उर्फ बबनी ने अपने समर्थकों के साथ गोमिया प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में सघन जनसंपर्क अभियान चलाया। कर्माटांड़ स्वांग, साड़म हथिया पत्थर, लाल बांध मे ग्रामीण मतदाताओं के बीच पहुंचे। उन्होंने अपना चुनाव चिन्ह अलमारी छाप क्रम संख्या 7 पर मतदाताओं से वोट देने की अपील की। जनसंपर्क अभियान के दौरान वे कृष्ण कल्याण परिषद तेनुघाट व बांध कमार टोला में गोवर्धन पूजा में शामिल हुए। पूजा समिति के लोगों व ग्रामीण ने उन्हें चुनरी ओढ़ाकर सम्मानित किया। जनसंपर्क के क्रम में मो0 इजराफिल उर्फ बबनी ने ग्रामीणों की समस्याओं से अवगत हुए और समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। मौके पर अब्दुल गनी, गोपाल यादव, प्रदीप यादव, इमामुल, सुंदर यादव, इंदर यादव, भीम लाल यादव, रिजवान अंसारी समेत अन्य लोग शामिल थे।