उत्तराखंड के अल्मोड़ा से बड़ी और बुरी खबर सामने आ रही है। नैनी डांडा से रामनगर जा रही बस हादसे का शिकार हो गई। मार्चुला के पास बस खाई में गिर गई। हादसे में कई लोगों की मौत की खबर है। स्थानीय पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंच गई है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट कर हादसे की जानकारी दी, साथ ही राहत एवं बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री धामी ने घायलों को एयर लिफ्ट करने के निर्देश दिए हैं।
अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार बस नैनीडांडा के किनाथ से सवारियों को लेकर जा रही थी। जो कि रामनगर के लिए रवाना हुई। बस सारड बैंड के पास नदी में गिरी है। बस 42 सीटर है जिसमें 40 से ज्यादा लोग सवार बताए जा रहे हैंं।
मृतकों की संख्या अधिक हो सकती है। लेकिन अब तक संख्या को लेकर स्थिति साफ नहीं है। बताया जा रहा है कि बस से छिटक कर बाहर निकले लोगों ने हादसे की सूचना दूसरे लोगों को दी। जिसके बाद हादसे की सूचना प्रशासन को दी है।