रायबरेली में हाईवे किनारे खड़ी एक निजी स्कूल की बसें बन रही हादसे का कारण, अनियंत्रित हुई कर रोड पर खड़ी हुई बस में जाकर टकराई, जिससे पिता पुत्र गंभीर रूप से घायल। घायलों को सीएचसी से जिला अस्पताल कराया गया भर्ती। आपको बता दे कि आज दिनांक 4 नवंबर 2024 दिन सोमवार को रायबरेली जनपद के गुरबख्शगंज थाना क्षेत्र क्षेत्र अटौरा गांव के पास रायबरेली फतेहपुर मार्ग पर स्थित एक निजी विद्यालय के संचालक की लापरवाही के चलते रोड पर खड़े होने वाली बसों की वजह से आए दिन हादसे हो रहे हैं। जिसमें एक तेज रफ्तार अनियंत्रित हुई कर रोड पर खड़ी सकल नारायण पब्लिक स्कूल विद्यालय की बस में जाकर टकरा गई, जिसमें सवार पिता पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जतुवा टप्पा ले जाया गया। जिनकी हालत गंभीर देखते हुए सीएचसी के डॉक्टर ने बताया कि रामसहाय व बजरंग बहादुर नाम के दो घायल आए थे जो पिता पुत्र हैं। जिनको प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत देखते हुए रायबरेली के जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। वहीं जिला अस्पताल में भर्ती कर दोनों का इलाज किया जा रहा है। घटना की जानकारी पर पहुंची गुरबख्शगंज थाने की पुलिस टीम ने छतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में लेकर आगे की विधिक कार्रवाई में जुट गई है।