रायबरेली में शासन के शख्त निर्देश पर डीएम एसपी के आदेश पर एडीएम वित्त एवं राजस्व की अध्यक्षता में एसडीएम सदर व अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में तहसील क्षेत्र से आए फरियादियों की समस्याएं सुनी गई। आपको बता दे कि आज दिनांक 4 नवंबर 2024 दिन सोमवार को शासन के निर्देश पर गरीब व पीड़ितों को हर संभव न्याय दिलाए जाने के लिए जिला अधिकारी हर्षिता माथुर व पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह के आदेश पर सदर तहसील में उप जिला अधिकारी वित्त एवं राजस्व अपर्णा सिंह की अध्यक्षता में एसडीएम सदर व तहसील के अंतर्गत आने वाले सभी थाना अध्यक्षों व अन्य अधिकारियों का कर्मचारियों की उपस्थिति में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें तहसील क्षेत्र से आए दो दर्जन से अधिक फरियादियों की समस्याएं सुनी गई। जिस पर एटीएम वित्त एवं राजस्व ने बताया कि अब तक 25 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए हैं। जिसमें से तीन शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया है। बाकी अन्य शिकायती पत्रों के लिए सदर तहसील व थाने की पुलिस टीम लगाकर मामले को जांच कर आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है। वही जनता को हर संभव न्याय दिए जाने के लिए हर सप्ताह तहसील दिवस का आयोजन कर फरियादों की समस्याओं पर सुनवाई की जाती है।