डलमऊ : जमीनी विवाद को लेकर दबंगो पर एक युवती ने लाठी डंडे और फावड़े से मारपीट करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई है। डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के लाल जी का पुरवा मजरे कनहा गांव की रहने वाली कमलेश कुमारी पुत्री राम कुमार ने डलमऊ कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि गांव के ही विपक्षी गणों से मेरा जमीनी विवाद चल रहा है। कुछ दिन पूर्व लेखपाल, कानूनगो एवं तहसीलदार ने मौका मुवायना कर झगड़ा ना करने की बात कही थी। शनिवार की सुबह विपक्षीगण विवादित भूमि के गड्ढे को बंद कर रहे थे। जब मेरे द्वारा मना किया गया तो उन लोगों ने एक राय होकर मेरे बाल पड़कर घसीटते मारने पीटने लगे और गड्ढे में तोपने जा रहे थे तभी मेरी की चीख पुकार सुनकर मेरे पिता और भाई आए तो उन्हें धारदार हथियार से मारा पीटा है। जिससे उन्हें गंभीर चोटें आई है, यही नहीं दबंगों ने कहा कि अगर किसी से शिकायत करोगी तो तुम सब लोगों को जान से हाथ धोना पड़ेगा। हालांकि डलमऊ पुलिस ने तहरीर बदलवाकर मामूली धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच पड़ताल में जुट गई है। डलमऊ कोतवाल पवन कुमार सोनकर ने कहा कि कमलेश कुमारी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, जांच पड़ताल की जा रही।