रायबरेली में तेज रफ्तार का कर था हमने का नाम नहीं ले रहा है। यहां कर की टक्कर से पैदल घर जा रहे बुजुर्ग की गंभीर रूप से घायल होने पर जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना से परिवारी जनों में कोहराम मच गया घटना दिनांक 3 नवंबर 2024 दिन रविवार की रात करीब 10:00 बजे के आसपास की बताई जा रही है। यहां रायबरेली जनपद के मिल एरिया थाना क्षेत्र के रायबरेली सुल्तानपुर रोड पर रही ग्राम में इस्लामिया स्कूल के पास तेज रफ्तार ऑटो कार ने रोड पर पैदल घर की ओर जा रहे स्थानीय राही ग्राम निवासी इरशाद उम्र 55 वर्ष को टक्कर मार दिया। जिससे इरशाद गंभीर रूप से घायल हो गए जिनको स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए रायबरेली के जिला अस्पताल पहुंचाया गया। यह जिला अस्पताल में तैनात चिकित्सक ने बताया कि प्राथमिक उपचार के दौरान घायल अवस्था में ले गए बुजुर्ग इरशाद की मौत हो गई है। मृतक केशव को पोस्टमार्टम की कार्रवाई हेतु जिला अस्पताल के मर्करी वार्ड में रखवा दिया गया है। उधर घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने टक्कर मार कर भाग रही कर को चालक समेत ग्रामीणों ने पकड़ लिया था और पुलिस के हवाले कर दिया पुलिस ने पकड़ी गई कर को वह चालक को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।