News Nation Bharat
झारखंडराज्य

डीवीसी बोकारो थर्मल में सतर्कता जागरूकता सप्ताह का समापन एवं विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किया गया

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

बोकारो थर्मल के डीवीसी ताप विधुत केन्द्र के अन्तर्गत 28 अक्टूबर से 04 नवंबर,2024 तक सत्य निष्ठा की संस्कृति से राष्ट्र की समृद्धि की थीम पर सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया गया। इस दौरान विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन किया गया । जिसमें अधिकारियों, कर्मचारियों तथा विभिन्न स्कूलों के छात्रों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, बोकारो ताप विद्युत केंद्र के मुख्य महाप्रबंधक एवं परियोजना प्रधान आनंद मोहन प्रसाद महोदय थे। कार्यक्रम में वरिष्ठ महाप्रबंधक (एफजीडी) एसएन प्रसाद महा प्रबंधक (ओ एम एम) सुदीप्तो भट्टाचार्या तथा उप महाप्रबंधक शोभित धारा, अजय केस, राजीव सिल, सौमेन मंडल, अखिलेश सिंह, एसपी महापात्रा, बी.जी. होलकर एवं डॉक्टर संगीता रानी उपस्थित हुए। सभी वरिष्ठ अधिकारियों ने अपने कर कमलों से बारी बारी से सभी विजेताओं को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम का स्वागत भाषण मो. तारिक सईद, प्रबंधक (सतर्कता) द्वारा किया गया । वही कार्यक्रम का संचालन दीनानाथ शर्मा द्वारा किया गया। इस दौरान निर्णायक मंडली ने अपने उद्धार के शब्दों से सभागार को बहुत सी बिंदुओं पर ध्यान आकर्षित किया तथा धन्यवाद ज्ञापन बी.जी. होलकर, उप महा प्रबंधक (प्रशासन) ने दिया और मुख्य महाप्रबंधक एवं परियोजना प्रधान महोदय के अनुमति से कार्यक्रम का समापन घोषित किया गया।

Related posts

रायबरेली में मुश्लिम युवक की प्रताड़ना से हिंदू परिवार ने छोड़ा घर

News Desk

रायबरेली : गोपाल सरस्वती विद्या मंदिर में मना दादा दादी दिवस

News Desk

रामचंद्रपुर ग्राम निवासी मां बेटे ने ग्राम प्रधान द्वारा फर्जी मुकदमा दर्ज करवाने व जान से मारने की धमकी दिए जाने को लेकर पीड़ितों ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार

News Desk

Leave a Comment