रायबरेली में अपने एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे राहुल गांधी से शिक्षकों ने 69000 शिक्षक भर्ती के मुद्दे को लेकर राहुल गांधी से न्याय की मांग की हैं। आपको बता दे कि आज दिनांक 5 नवंबर 2024 दिन मंगलवार को समय करीब दो बजे रायबरेली जनपद के शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले डिग्री कॉलेज चौराहे पर चौराहे का उद्घाटन करने के लिए पहुंचे जिले के सांसद राहुल गांधी से 69000 शिक्षक भर्ती के मुद्दे को लेकर शिक्षकों ने राहुल गांधी से न्याय की मांग की है। चौराहे पर हाथ में बैनर लेकर हक हमारा आरक्षण 69000 शिक्षक भर्ती ओबीसी एससी शिक्षकों की नियुक्ति की जाए के मुद्दे को लेकर शिक्षकों ने राहुल गांधी से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से न्याय दिलाए जाने की मांग की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी से मिलने वाले अमित मौर्य ने यह मांग उठाई है। हालांकि अमित मौर्य को राहुल गांधी से मिलने नहीं दिया गया। अमित मौर्य ने कहा कि राहुल गांधी नेता प्रतिपक्ष है। आज हम निवेदन करने आए थे, कि हमारे दलित पिछड़ों की आवाज़ उठाएं हम पिछले पांच सालों से सड़कों पर लाठियां खा रहे हैं। सरकार हमें न्याय नहीं दे रही है।
हमें दर-दर भटकना पड़ रहा है हमें सुप्रीम कोर्ट में फंसा दिया गया है। सरकार की तरफ से कोई पर भी नहीं की जा रही है, ताकि हमको न्या न मिल सके हमारी मांग को यह सदन में रखें और योगी जी और मोदी जी से मांग करें कि हमें जल्द से जल्द भर्ती किया जाए। भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी से अमित मौर्य मिले थे। तब उन्होंने न्याय का भरोसा दिया था, अमित मौर्य ने कहा कि हमें आज प्रशासन ने राहुल गांधी से मिलने नहीं दिया।