सांसद राहुल गांधी की अध्यक्षता में आज जिला विकास एवं समन्वय अनुश्रवण समिति ( दिशा ) की बैठक संपन्न हो गई। बैठक में अमेठी के सांसद किशोरी लाल शर्मा, भाजपा सरकार में राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह, भाजपा सदर विधायक अदिति सिंह, विधायक मनोज कुमार पांडे सहित अन्य विधायक, मनोनीत सदस्य व जिले के अधिकारी भी उपस्थित रहे।

बैठक जैसे ही खत्म हुई राहुल गांधी के खिलाफ लोकसभा चुनाव लड़ने वाले दिनेश प्रताप सिंह हाथ में पोस्टर लेकर राहुल गांधी से सवाल करने लगे। पोस्टर के जरिये लिखा गया कि रायबरेली के राहुल जी। 6 माह में मात्र 5 घंटे तो पांच साल में 50 घण्टे। मतलब 5 साल में कुल 2 दिन ? वही मीडिया से बात करते हुए दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि राहुल गांधी जो सड़क 4 साल पहले बनी है उसका उदघाटन आज करके जा रहे हैं।

वहीं उन्होंने यह भी कहा कि जितना विकास योगी मोदी सरकार में हुआ है उतना कांग्रेस के सरकार में कभी नहीं हुआ। रायबरेली का सांसद भाजपा का न होते हुयर भी साथ भाजपा की केंद्र व राज्य सरकार ने कोई सौतेला व्यवहार नहीं किया है।