News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

देवरिया में डीएम व एसपी ने छठ पूजा की तैयारियों का लिया जायजा

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

यूपी में दीपावली पर्व के बाद छठ पर्व भी बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है। जिसको लेकर जिलाधिकारी दिव्या मित्तल एवं पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने छठ पूजा के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधाओं का व्यापक जायजा लेने के लिए बरहज तहसील के सरयू घाट, कपरवार घाट एवं सलेमपुर तहसील के अंतर्गत नदावर घाट सहित जिले के विभिन्न घाट स्थलों का निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होंने घाटों पर चल रही तैयारियों का बारीकी से अवलोकन किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। जिलाधिकारी ने घाटों पर साफ-सफाई, मोबाइल टॉयलेट की पर्याप्त व्यवस्था और घाटों की बैरिकेडिंग की मजबूती को लेकर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि छठ पूजा के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु घाटों पर एकत्र होते हैं, ऐसे में स्वच्छता और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित करना अत्यंत आवश्यक है। जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग की टीमें, प्रशिक्षित गोताखोर और नाव की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, ताकि किसी भी आपात स्थिति से तुरंत निपटा जा सके। सुरक्षा की दृष्टि से जिलाधिकारी ने घाटों पर प्रकाश व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने की बात कही। उन्होंने कहा, कि छठ पर्व पर कई श्रद्धालु पूरी रात घाटों पर रुकते हैं, ऐसे में रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था होना अनिवार्य है।

Related posts

मिनी गन फैक्ट्री के सहारे देशी कट्टा, तमंचा एवं अन्य हथियार बनाकर क्रय विक्रय करने वाले गिरोह का पुलिस ने किया उद्भेदन

News Desk

थुलेडी के पास सीएनजी ऑटो ओवरटेक करने के चक्कर में सामने से आ रही बाइक से टकराया, बाइक सवार पिता और पुत्र घायल

Manisha Kumari

रायबरेली की बेटी दीक्षा त्रिपाठी अब भारतीय सेना में जज एडवोकेट जनरल बनकर करेगी देश की सेवा

Manisha Kumari

Leave a Comment