News Nation Bharat
झारखंडराज्य

छठ गीत और शारदा सिन्हा जी दोनों एक दूसरे के पूरक हैं : मृणालिनी अखौरी

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

पद्म विभूषण छठ गीतों की रानी श्रीमती शारदा सिन्हा जी अब हमारे बीच नहीं रही और वह भी ऐसे अवसर पर जब घर-घर में उनके स्वास्थ्य की कामना के साथ उनके गीत गूंज रहे हैं। यह खबर खासकर मेरे लिए बेहद ही दुखद है क्योंकि बचपन से छठ महापर्व पर उनके गीतों को सुनती और अपने कार्यक्रमों में गाती आ रही हूं। छठ महापर्व से उनके गीतों का जो तार सूर्य भगवान की उपासना के लिए जुड़ता है। वह शायद ही किसी गायक और गायिका के गीतों से जुड़ता हो, उनकी आवाज और उनके गीतों में साक्षात भगवान के दर्शन होते हैं, यह हम सब ने महसूस किया है। आज चाहे हजारों गीत और हजारों गायक छठ गीतों को गा रहे हैं पर शारदा सिन्हा जी का स्थान छठ गीतों के लिए कोई भी नहीं ले सकता मुझे तो लगता है कि शायद उनका जन्म छठ महापर्व और सूर्य की उपासना के लिए ही हुआ था। वह अंत समय तक छठ गीत गाती रही और आज तक अपनी आवाज और अपनी खासियत को कायम रखा मैं सौभाग्यशाली हूं कि उन्हें रांची के मयूरी हाल में सामने से गाते हुए सुना है और उनका आशीर्वाद भी लेने का मौका मिला है।

यह भी पढ़े : Sharda Sinha Death : पद्मभूषण और पद्मश्री से सम्मानित लोक गायिका शारदा सिन्हा का निधन, PM Modi, नीतीश कुमार ने जताया गहरा शोक

छठ गीतों के अलावा शादी विवाह के वैवाहिक भोजपुरी गीत भी एक से बढ़कर एक उन्होंने गया है। यह भी एक इत्तेफाक है के छठ के पहले दिन ही छठी मैया ने उन्हें अपने पास बुला लिया। उन्होंने जो गीत गा दिया है वह अमर रहेंगे, उनके गीत अंतकाल तक भारतवर्ष में गूंजते रहेंगे, उन्हें मेरा सत सत नमन

Related posts

जेबीकेएसएस के प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी, सात नामों पर लगी मुहर

Manisha Kumari

फ़र्जी विजिलेंस इंस्पेक्टर को RPF व GRP पुलिस दबोचा

News Desk

उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारीयो ने मंडल रेल प्रबंधक को सौंपा ज्ञापन

Manisha Kumari

Leave a Comment