रायबरेली में नसीराबाद थाने की पुलिस व दबंग उषाकान्त कांत पांडे पर पीड़ित दंपति ने गंभीर आरोप लगाते हुए एसपी को शिकायती पत्र दिया है और मामले में जांच कार्यवाही किए जाने की मांग की है। पीड़ित का आरोप है कि दबंगों द्वारा उसके साथ की गई मारपीट के मामले में कई बार प्रार्थना पत्र दिया गया, लेकिन थाने की पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की है। आपको बता दे कि आज दिनांक 6 नवंबर 2024 दिन बुधवार को रायबरेली जनपद के नसीराबाद थाना क्षेत्र के पूरे उपाध्याय मजरे बेवल गांव के रहने वाले पीड़िता सुषमा मौर्य उनके पति,माता प्रसाद ने एसपी को दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि गांव के ही एक दबंग उषा कांड पांडे व उनके पुत्र तथा अन्य लोगों द्वारा खेतों में काम करते समय मारा पीटा गया और महिला के गले में पड़ी चैन भी छीन ले गए और आग लगाने की धमकी दी गई है। दबंग कई बार जानलेवा हमला कर चुके हैं। जिसको लेकर मामले का शिकायती पत्र नसीराबाद थाने व क्षेत्राधिकारी सलोंन को दिया गया, लेकिन थाने की पुलिस ने मारपीट करने व जानलेवा हमला करने वाले उषा कांत पांडे पुत्र तथा, छेदीलाल एवं रामू पुत्र स्वर्गीय दातादिन व विद्या देवी पत्नी छेदीलाल एवं विमला देवी पत्नी,रामू निवासी पूरे पासिन थाना नसीराबाद वह कुछ अज्ञात लोगों द्वारा उनके खेत पर जाकर लात घूंसों से मारते हुए मंगलसूत्र छीन ले गए। थाने शिकायत करने गई पीड़ित महिला को थाना अध्यक्ष द्वारा लॉकअप में डाल देने की धमकी देकर अभद्रता करते हुए थाने से भगा दिया गया। पीड़ित दंपति न्याय के लिए दर-दर भटक रहा है। लेकिन थाने की पुलिस ने अभी तक मारपीट करने वाले विपक्षियों पर मुकदमा दर्ज नहीं किया है। पूर्व में भी गांव के ही दबंगों द्वारा पीड़ित परिवार के साथ मारपीट की गई थी। जिस पर भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं कि पीड़ित ने एसपी को दिए गए शिकायती पत्र में मारपीट करने वाले लोगों पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। पीड़ित ने कहा है कि अगर एसपी द्वारा कोई सुनवाई नहीं की जाती है, तो वह मुख्यमंत्री कार्यालय पहुंचकर शिकायत करेंगे।