रायबरेली में बड़ा हादसा होने से टल गया है। यहां लीकेज सिलेंडर से रिस रही गैस से चाय बनाते समय पाइप में आग लग गई। जिसमें एक के बाद दूसरे सिलेंडर की पाइप में भी आग लगने से एक ही परिवार के 4 लोग झुलस गए हैं। झुलसे पीड़ितों ने राही ग्राम स्थित गैस वितरण कंपनी के संचालक व स्टाफ़ पर गंभीर आरोप लगाए हैं। घटना आज दिनांक 6 नवम्बर 2024 दिन बुधवार को समय करीब 10 बजे रायबरेली जिले के मिल एरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत रही ग्राम स्थित बबलू वैश्य के घर में चाय बनाते समय सिलेंडर से हो रहे गैस रीजन के चलते पाइप में आग लग गई। उसकी वजह से दूसरे सिलेंडर की पाइप में भी आग लग गई। इस आग लगने की घटना में बुझाने के दौरान पति-पत्नी व एक भाई तथा एक बच्चा झुलस गया। घटना में झुलसे चारों लोगों को इलाज के लिए रायबरेली के जिला अस्पताल लेकर आया गया है। जहां जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें स्थिति नॉर्मल देखते हुए डॉक्टर ने झुलसे हुए लोगों को घर भेज दिया। इस आग की घटना में झुलसे पीड़ित बबलू ने राही ग्राम के ही ओमी इंडेन गैस सर्विस एजेंसी के संचालक को स्टाफ पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़ितों ने बताया कि यहां पर लगभग सभी सिलेंडरों में गैस निकाल ली जाती है। जिसकी वजह से आए दिन सिलेंडर लीकेज की समस्या आती है और घटनाएं हो रही है। ग्राम प्रधान अमन जयसवाल ने बताया कि मामले की शिकायत संबंधित विभाग की अधिकारियों को की गई है। मौके पर पहुंचे गैस एजेंसी के लोगों द्वारा आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। ग्राम प्रधान की माने तो इसी कंपनी के सिलेंडर से यह दूसरी घटना हो चुकी है।