News Nation Bharat
झारखंडराज्य

बेरमो विधायक कुमार जयमंगल ने किया छठ घाट का निरीक्षण

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रिपोर्ट : अविनाश कुमार

फुसरो हिन्दुस्तान पुल स्थिति दामोदर नदी छठ घाट तथा करगली गेट फिल्टर प्लांट के पास छठ घाट पर छठ व्रतियों की सेवा सुविधा को लेकर बेरमो विधायक कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह ने छठ घाट का निरीक्षण किया। विधायक श्री सिंह ने न्यू स्टार क्लब फुसरो के सदस्यों से तैयारी की जानकारी ली। कहा कि छठ व्रतियों को किसी तरह की परेशानी ना हो इसका विशेष ध्यान रखना है। साफ सफाई, पीने का पानी, लाइट आदि की समुचित व्यवस्था करनी है। कहा कि छठ महापर्व हिन्दुओं का महान पर्व है। इसमें किसी तरह की कोताही नहीं होनी चाहिए।

क्लब के सदस्य विजय सिंह ने कहा कि न्यू स्टार क्लब के सदस्यों द्वारा विगत 36 वर्षो से यहां सेवा कार्य करते आ रहे है। व्रतियो को किसी तरह की कोई असुविधा नहीं हो इसके लिए हर संभव प्रयास किए गए है। बेरमो प्रखंड बीस सूत्री उपाध्यक्ष कृष्ण चांडक ने कहा कि लोक आस्था का महापर्व छठ में दामोदर नदी तट पर वर्तियों को हर तरह की सुविधा दी जाएगी। साफ सफाई, पानी व्यवस्था, लाइट, सजावट, आम की लकड़ी, आम का दतवन, गाय का दूध आदि की व्यवस्था श्रद्धालुओं के लिए किया गया है। विदित हो कि इस वर्ष छठ महापर्व 05 नवंबर मंगलवार को नहाए खाए से प्रारंभ हो गया है। बुधवार को लोहंडा(खरना) का पूजा हो रहा है। इसके उपरांत ही वर्तियाँ का 36 घंटे का निर्जला उपवास प्रारंभ हो जाएगा। 07 नवंबर बृहस्पतिवार को अस्तचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया जाएगा, शुक्रवार 08 नवंबर को उदीयमान भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के साथ चार दिवसीय महापर्व छठ का समापन होगा। अर्घ्य देने के उपरांत वर्तियां अपना वर्त को खोलेंगी।

Related posts

आजहु करम गोसाई घरे दुवारे हो, कालहु करम गोसाई कास नदी पारे, करमा के गीत से गूंजा क्षेत्र

News Desk

राँची समर्पण शाखा द्वारा जीव मित्रता दिवस पर पक्षियों के लिए  जल पीने के पात्र की बेवस्था

Manisha Kumari

मृतक के नाम फर्जी अनुमति पत्र बनाने के मामले में एसडीएम ने लेखपाल को निलंबित कर उसके विरुद्ध विभागीय जांच शुरू कराई

News Desk

Leave a Comment