रिपोर्ट : अविनाश कुमार
बेरमो अनुमंडल क्षेत्र का माहौल छठमय हो गया है। घर से बाजार और छठ घाट तक तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है। समाजसेवियों, क्लबों, सीसीएल प्रबंधन, प्रबंधन तथा प्रशासन घाट को अंतिम रूप देने में लगे गई। सड़क की साफ सफाई, पानी छिड़काव, मोरम बिछाने, लाइट लगाने आदि काम का अंतिम स्वरूप दिया जा रहा है। जगह जगह तोरण द्वार बनाए जा रहे है। बेरमो के हृदयस्थली फुसरो बाजार, करगली बाजार सहित आस पास के सभी बाजार में छठ पूजा के समानों के बिक्री के लिए दुकानदारों ने अपनी दुकान सजायी है। वही ग्राहकों की भीड़ बाजारों में उमड़ पड़ी है। श्रद्धालुओं द्वारा पूजन सामाग्री के खरीदारी करने से पूरा फुसरो बाजार का सड़क जाम रहा। बेरमो प्रशासन भीड़ को देखते हुए हर तरफ चौकन्न है। पूरे बेरमो में हर तरफ केलवा के पात पर उग हो सूरज देव…जैसे छठ गीत बज रहे हैं।

छठ महापर्व को लेकर फुसरो सहित बेरमो के तमाम बाजार गुलजार रहा। छठ में उपयोग होने वाले समान और प्रसाद की काफी बिक्री हुई। वही समाजसेवियों तथा क्लबों के द्वारा प्रसाद वितरण के लिए व्यवस्था की गई है। फुसरो बाजार में विभिन्न सामानों के मूल्य सामान्यतः रहा।