News Nation Bharat
झारखंडराज्य

जिला निर्वाचन पदाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सभी प्रवर्तन एजेंसियों के साथ बैठक की, दिए गए जरुरी दिशा-निर्देश

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

जिला निर्वाचन पदाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में विधानसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर समाहरणालय सभागार जिला स्तरीय सभी प्रवर्तन एजेंसियों के साथ बैठक की। बैठक में विधानसभा चुनाव के दौरान किए जाने वाले विभिन्न गतिविधियों के संबंध के विचार विमर्श किया गया, साथ ही निर्वाचन संबंधी महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए गए।

  • सभी प्रकार के अवैध वस्तुओं के तस्करी पर रोक लगाने हेतु तत्काल प्रभाव से छापेमारी एवं जब्ती से संबंधित गतिविधियों का संचालन नियमित रूप से किया जाना है।
  • उड़नदस्ता दल एवं स्थैतिक निगरानी दल की जानकारी के संबंध में जरूरी निर्देश दिए गए।
  • सभी प्रवर्तन एजेन्सियों द्वारा प्रतिदिन किये जा रहे जब्ती से संबंधित कार्यों तथा आँकड़ों का ससमय ऑनलाईन ESMS पोर्टल पर अपलोड करने की जानकारी दी गई।
  • Standard Operating Procedure For Seizure and Release of Cash and Others के संबंध में जानकारी दी गई।
  • FSs एवं SSTs द्वारा किये जा रहे छापेमारी जब्ती से संबंधित आँकड़ों ऑनलाईन अपलोड कराने के पश्चात् संबंधित प्रवर्तन एजेन्सी द्वारा उस पर विभागीय निदेशानुसार अग्रेतर कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे।
  • राज्य स्तर से प्रवर्तन एजेंसयों के द्वारा किए जानेवाले कार्यों हेतु उपलब्ध कराए गए PPT के माध्यम से सभी उपस्थित पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया।

Related posts

डी.ए. वी ढोरी के वरीय शिक्षक एस के शर्मा को गुरु वशिष्ठ सम्मान

News Desk

दो सत्र में दो कार्यक्रम आयोजित,
पहले सत्र में, दो दिवसीय ओरिएंटेशन सह इंडक्शन कार्यक्रम एवम दूसरा सत्र, राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा बढ़ती जनसंख्या के दुष्परिणाम विषय पर जागरूकता कार्यशाला का आयोजन

News Desk

कोनार नदी के तट पर निर्माणाधीन इंटेक वेल में भारी अनियमितता

Manisha Kumari

Leave a Comment