News Nation Bharat
चुनाव 2025झारखंडराज्य

विजय सिंह बिरुआ निर्वाची पदाधिकारी (30-जमुआ विधानसभा) ने विभिन्न मतदान केन्द्रों पर उपलब्ध न्यूनतम सुविधाओं का लिया जायजा

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

विधानसभा चुनाव 2024 के निमित्त जिले में होनेवाले मतदान की तैयारियों को लेकर आज 30 जमुआ विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी विजय सिंह बिरुआ ने गांडेय विधानसभा अंतर्गत विभिन्न मतदान केन्द्रों पर उपलब्ध न्यूनतम सुविधाओं का जायजा लिया। 30 जमुआ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत वल्नरेबल बूथ, चेक पोस्ट आदि का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने मतदान केन्द्रों पर उपलब्ध न्यूनतम सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की तथा कमियों को तत्काल दूर करने का निदेश दिया। उन्होंने मतदान केन्द्रों पर निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित गाइडलाइन के अनुरूप न्यूनतम सुविधाएं उपलब्ध कराने का निदेश दिया। पुरूषों एवं महिलाओं के लिए अलग-अलग शौचालय, रनिंग वाटर एवं शौचालय के रास्ते में साइनेज लगवाने का निदेश दिया।

उन्होंने दिव्यांग एवं वरिष्ठ मतदाताओं के लिए की जाने वाली गतिविधियों यथा मतदान दिवस पर परिवहन की सुविधा, मतदान केन्द्रों पर रैंप, व्हील चेयर, चेयर की व्यवस्था, वोलेंटियर की व्यवस्था तथा मतदान केन्द्रों पर स्वच्छ शौचालय, शुद्ध पेयजल, मतदान कक्ष में बिजली कनेक्शन, प्रकाश की समुचित व्यवस्था, पंखा आदि न्यूनतम सुविधाओं से अवगत हुए। साथ ही कमियों को शीघ्र दूर करने का निदेश दिया। मौके पर जमुआ प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी/अंचलाधिकारी समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Related posts

जनता मजदूर संघ ने ढोरी क्षेत्र में बुनियादी जरूरतों व समस्याओं पर की समीक्षा बैठक

News Desk

शहर में चला सघन वाहन जांच अभियान 19150 रु फाइन के रूप वसूला गया

Manisha Kumari

सिक्किम में अचानक बर्फबारी के बाद फंसे 500 पर्यटक, मदद के लिए पहुंची सेना, किया दिल जीतने वाला काम

Manisha Kumari

Leave a Comment