News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशक्राइमराज्य

नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला गिरफ्तार

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रायबरेली जिले के सरेनी थाना क्षेत्र में नौकरी दिलाने का झांसा देकर युवक ने पीड़ित से तीन लाख ऐंठ लिया । जिसकी शिकायत एसपी ऑफिस में की गई। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर पुलिस ने तीन युवकों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया  है। उन्नाव जनपद के बिहार थाने के मवैया चैनपुर गांव के रहने वाले मुन्ना प्रसाद पासी पुत्र भानु प्रसाद ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पर देकर आरोप लगाया है। उसका कहना है कि वह सरेनी थाने के देवपुर गांव के रहने वाले वैभव सिंह पुत्र स्वर्गीय सुनील सिंह के संपर्क में आया । उसने मुन्ना को सरकारी विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर राकेश त्रिवेदी पुत्र जय करण त्रिवेदी निवासी ग्राम धूरे मऊ थाना सरेनी से मुलाकात करवाई । मुन्ना के गांव में राकेश त्रिवेदी की ससुराल है। राकेश के साले गोलू तिवारी ने भी उसे विश्वास दिलाया तो मुन्ना नौकरी के नाम पर ₹ तीन लाख तीनों को दिनांक 14 फरवरी 2023 को दे दिया। इसके बाद जब  नौकरी नहीं लगी तो उसने पैसा वापस करने का आग्रह किया, तो सभी ने उसे जाति सूचक गालियां देकर जान से मार डालने की धमकी दी । पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई । एस पी के आदेश पर पुलिस ने तीनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। कोतवाल शिव शंकर सिंह ने बताया कि एक आरोपी राकेश त्रिवेदी को धूरे मऊ गांव से गिरफ्तार कर आज जेल भेज दिया गया है । 

Related posts

मिनी गन फैक्ट्री के सहारे देशी कट्टा, तमंचा एवं अन्य हथियार बनाकर क्रय विक्रय करने वाले गिरोह का पुलिस ने किया उद्भेदन

News Desk

29 जनवरी को बेरमो अनुमंडल बंद का आह्वान : विधायक

Manisha Kumari

रानाघाट में मिलावटी तेल कारखाने का पर्दाफाश

Manisha Kumari

Leave a Comment