News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशक्राइमराज्य

रायबरेली : पांच दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने नहीं दर्ज किया केस

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

डलमऊ : पांच दिन बीत जाने के बाद भी डलमऊ पुलिस ने नहीं दर्ज किया केस जिसके चलते अपराधियों के हौसले दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे हैं। वही अपराधियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने के बजाय सेटिंग गेटिंग कर समझौता करने के प्रयास में लगी रहती है डलमऊ पुलिस। चौकी इंचार्ज का तबादला की बात कहकर पल्ला झाड़ रहे है थाना प्रभारी पवन कुमार सोनकर। मामला डलमऊ क्षेत्र का है पड़ोस का रहने वाला युवक ही 4 सालों से गांव की ही युवती के साथ रिलेशन में रहता और शादी का झांसा रहता था जब युवती ने शादी करने को कहा तो युवक ने साफ इंकार कर दिया और वीडियो फोटो वायरल करने की धमकी भी देने लगा। तब जाकर पीड़िता के द्वारा थाने में प्रार्थना पत्र देने के बाद भी किसी तरह की कोई कार्यवाही नहीं की जाती है और फरियादी न्याय के लिए दर-दर की ठोकरे खाने के लिए मजबूर होते रहते हैं। बता दे कि ताजा मामला डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है यहां की रहने वाली एक युवती ने कोतवाली डलमऊ में तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि उसके गांव के रहने वाला एक युवक शादी का झांसा देकर चार सालों तक उसके साथ शारीरिक शोषण करता रहा युवती ने बताया कि आरोपी युवक ने उसके साथ मोबाइल पर अश्लील बातें की तथा उसका अश्लील फोटो और वीडियो बनाकर इंटरनेट पर वायरल कर युवती को बदनाम करने की धमकी देने लगा और वीडियो वायरल ना करने के एवज में आरोपी ने पीड़िता से धीरे-धीरे कर 20000 रुपए ऐंठ लिए। पीड़िता ने जब आरोपी से शादी करनी और पैसा वापस करने को कहा तो उसने साफ मना कर दिया। इस बात की जानकारी पीड़िता के घर वालों को हुई तो परिजनों ने समाज की बैठक बुलाई और अपनी बात रखी जिस पर आरोपी से ₹20000 वापस करने की बात कही, लेकिन उसके बाद भी पैसे वापस करने से इनकार कर दिया वही 3 तारीख को दिए गए प्रार्थना पत्र में अभी तक पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई है। पीड़िता ने आरोपी के विरुद्ध कठोर कार्य कानूनी कार्यवाही किए जाने की मांग की है। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी डलमऊ पवन कुमार सोनकर ने बताया कि संबंधित चौकी इंचार्ज का तबादला हो गया है। नये चौकी इंचार्ज से आख्या मिलने के बाद कार्यवाही की जाएगी ।

Related posts

रायबरेली : हर घर तिरंगा को लेकर कि भाजपा ने प्रेस वार्ता

News Desk

लोकसभा चुनाव में मतदाता प्रतिशत बढाने को ले होंगे कई कार्यक्रम : सीओ

Manisha Kumari

केंद्रीय अखाड़ा करगली बाजार में आये अखाड़ों के झांकी व जुलूस को किया गया सम्मानित

Manisha Kumari

Leave a Comment