रायबरेली में एक उप निरीक्षक ने सड़क दुर्घटना में घायल होकर रोड पर मरणासन्न अवस्था में पड़े हुए एक युवक को आनंन फ़ानन जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां उसकी जान बचाई जा सकी। जिसको लेकर एसपी ने उप निरीक्षक के कार्य की सराहना की है। आपको बता दे कि आज दिनांक 7 नवंबर 2024 दिन गुरुवार को जिले के पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्रेसनोट जारी करते हुए बताया गया कि जिले के भदोखर थाना क्षेत्र के अंतर्गत भांव गांव के पास बाइक सवार बृजेश मोर्य पुत्र अयोध्या प्रसाद मोर्य निवासी ग्राम कचौंदा मोहिदीनपुर थाना भदोखर जोकि फोन पर बात करते हुए अपने घर जा रहे थे। ब्रेकर पर बाइक अनियंत्रित हो जाने के कारण बाइक सवार बृजेश उपरोक्त गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिन्हें मौके पर पहुंचे क्षेत्र में भ्रमण के दौरान उप निरीक्षक सुमित स्योराना तैनाती थाना भदोखर द्वारा मरणासन्न अवस्था मे देखकर अपने निजी वाहन में बिठाकर जिला अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया गया। तात्कालिक इलाज से घायल बृजेश उपरोक्त की स्थिति सामान्य है और दरोगा द्वारा उसकी जान बचाए जाने पर परिजनों द्वारा पुलिस के इस कार्य की सराहना की गई है। वहीं दरोगा के कार्यों कि एसपी ने भी सराहना की है।