रायबरेली में छुट्टी के बाद घर जा रही एक निजी अस्पताल की नर्स से छेड़छाड़ करते हुए उसके शोर मचाने पर मनचले युवक को चौराहे पर तैनात होमगार्ड ने पकड़ लिया है। जिसको थाने की पुलिस बुलाकर हवाले कर दिया है। पकड़े गए युवक से पुलिस पूछताछ में जुट गई है। घटना दिनांक 6 नवंबर 2024 दिन बुधवार की रात करीब 10:00 बजे के आसपास की है। यहां रायबरेली जनपद के शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के सिविल लाइन चौराहे पर एक निजी अस्पताल से नर्स काम करके घर जा रही थी। तभी अमेठी जनपद के रहने वाले मनचले युवक द्वारा मिल एरिया थाना क्षेत्र के डिघीया चौकी क्षेत्र की रहने वाली नर्स से रास्ते में छेड़छाड़ करने लगा जिसको लेकर नर्स के शोर मचाने पर मनचला युवक अपनी पल्सर मोटरसाइकिल से भागने लगा। तभी वहां सिविल लाइन चौराहे पर तैनात होमगार्ड संतोष कुमार ने उसे मनचले युवक को दौड़ा कर पकड़ लिया। फिलहाल नर्स की तहरीर पर कोतवाली नगर की पहुंची पुलिस टीम ने आरोपी युवक को पड़कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।