रिपोर्ट : अविनाश कुमार
बेरमो कोयलांचल में छठ पर्व को बड़े धूम-धाम से मनाया गया। आज प्रतःकाल बेला में व्रती महिलाओं ने उगते हुए सूर्य देव को अर्घ्य देने के बाद उनकी और मां छठी मैया की विधिपूर्वक पूजा-अर्चना की और इसके बाद व्रत का पारण किया। बता दें कि, यह व्रत कुल 36 घंटे का था। जिसे व्रती महिलाओं ने छठ पूजा के समापन के बाद खोला है। बेरमो हजारो की संख्या में व्रती महिलाओं फुसरो, करगली, कारो, अमलो, जरीडीह बाजार, संडे बाजार, गांधीनगर, बेरमो स्टेशन, जारंगडीह, कथारा, बोकारो थर्मल, गोमिया, तेनुघाट सहित बेरमो अनुमंडल में भी श्रद्धा और उल्लास के साथ छठ पर्व मनाया गया। बेरमो कोयलांचल मे विधायक कुमार जयमंगल सिंह,16 वी लोकसभा सांसद रवींद्र कुमार पांडेय, बीएंडके जीएम के रामकृष्णा, मजदूर नेता महेंद्र कुमार विश्वकर्मा, समाजसेवी सह डॉ शकुंतला कुमार व डॉ उषा सिंह, बेरमो प्रमुख गिरिजा देवी, ट्रांसपोर्टर रिशु पांडेय, भोला सिंह, तरुण सिंह, मीनू अग्रवाल, निवर्तमान वार्ड पार्षद रश्मि सिंह, बेरमो सम्मेलन के अध्यक्ष सुरेंद्र खेमका, फुसरो व्यवसाई संघ के वैभव चौरसिया, बेरमो चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष आर उनेश, बीएडके क्षेत्र के एएफएम जी चौबे, पीओ के एस गैवाल, राजीव कुमार सिंह, रंजीत कुमार व शैलेश प्रसाद कार्मिक प्रबंधक सुरेश सिंह, सहित हजारो लोगों ने शुक्रवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही छठ पर्व संपन्न हो गया। करगली फिल्टर प्लांट छठ घाट के समीप सीएमओएआई बीएंडके क्षेत्र की ओर से चाय वितरण किया गया। यहा एसओ एस के झा के नेतृत्व कर रहे थे। बेरमो चेंबर ऑफ कॉमर्स ने लाइट एवं सेवा केंद्र लगाकर अर्घ्य देने जा रही छठव्रतियों के सूप-दऊरे में फल अर्पण किया। यहां आर उनेश, पिंटू सिंह, दिनेश सिंह, संतोष श्रीवास्तव, भाई प्रमोद सिंह, सुभाष बरनवाल ,अमरनाथ मिश्रा आदि लोगों का योगदान रहा। फुसरो-हिंदुस्तान पुल दामोदर नदी छठ घाट में न्यू स्टार क्लब और कारगली गेट तापस क्लब समिति और कारो तालाब मे नेशनल स्पोर्टिंग क्लब द्वारा अपने सहयोगियों के साथ छठ घाट सजाकर और फल वितरण किया। मजदूर नेता श्यामल कुमार सरकार, इनमोसा के विजय सिंह, मनी सिंह, गणेश मल्लाह, प्रसादी महतो, अनिल गुप्ता, शंभू यादव, धर्मेंद्र सिंह, पंकज सिंह, घनश्याम प्रसाद, रमेश स्वर्णकार आदि ने सेवा दिया। मारवाड़ी युवा मंच के लोगो ने सेवा दिया।