News Nation Bharat
क्राइमपश्चिम बंगालराज्य

पुलिस ने मछली से लदे एक ट्रक में 2 करोड़ रुपए के गांजा के साथ दो ड्राइवर को किया गिरफ्तार

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रिपोर्ट : राजीव दास

आसनसोल : मेदिनीपुर के बेल्डा से बीरभूम के दुबराजपुर जाने के क्रम में आज सुबह आसनसोल रानीगंज के पंजाबी मोड इलाके में एक पेट्रोल पंप के सामने रानीगंज के पंजाबी मोड़ फांड़ी पुलिस ने मछली से लदे एक ट्रक को भारी मात्रा में गांजा बरामद किया। इस मामले में ट्रक चालक शुभंकर सिंह और खलासी अभिजीत सैनी को हिरासत में लिया गया। इस बारे में शुभंकर ने बताया कि वह पिछले कुछ समय से ही राजू नामक एक ट्रक मालिक का ट्रक चला रहा है और राजू कंटाई का रहने वाला है। शुभंकर ने बताया कि वह यह ट्रक बेल्डा से दुबराजपुर लेकर जा रहा था हालांकि शुभंकर और अभिजीत दोनों ने ही कहा कि उन्हें नहीं पता था की मछली के नीचे गांजा छुपा के ले जाया जा रहा है। जब उनसे पूछा गया कि ट्रक में कितनी मात्रा में मछली लोड है, तो इसके बारे में वह कुछ नहीं बता पाए उन्होंने कहा कि किसी दूसरे ड्राइवर ने ट्रक में मछली लोड किया था उनके पास वजन कांटा का रसीद भी नहीं था। वही जब उनसे पूछा गया कि दुबराजपुर में किसके पास यह ट्रक ले जाया जा रहा था, तो भी वह सवाल का जवाब नहीं दे पाए उन्होंने बताया कि दुबराजपुर में किसके पास इस ट्रक को ले जाना था उसे व्यक्ति का नाम नहीं बताया गया था। उन्हें सिर्फ एक फोन नंबर दिया गया था। शुभंकर और अभिजीत ने बताया कि पुलिस अधिकारियों ने उनसे उनका फोन ले लिया है इसलिए अभी तक ट्रक मालिक को घटना की जानकारी वह नहीं दे पाए। उन दोनों ने ही कहा कि उन्हें इस बात का जरा भी पता नहीं था कि ट्रक में मछली के नीचे गांजा छुपाया गया है। सुत्रों के अनुसार ट्रक में करीब दो क्विंटल गांजा लदा हुआ था।

Related posts

तेनुघाट महाविद्यालय में स्नातक सेमेस्टर चार की परीक्षा मंगलवार दस सितंबर से प्रारंभ

News Desk

रांची के टीआरआई भवन में वर्ल्डबीइंग इंडिया फाउंडेशन और कल्याण विभाग द्वारा कार्यशाला का आयोजन

Manisha Kumari

दशहरा महोत्सव साहिबगंज जिला के राजमहल में गंगा घाट पर आरती करने का प्रस्ताव रखा गया

News Desk

Leave a Comment