News Nation Bharat
मध्य प्रदेशराज्य

इंदौर : पटाखे जैसी अवाज करने वाले साइलेंसर का ढेर लगा पुलिस, रोज पकड़ रही वाहन

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रिपोर्ट : नासिफ खान

इंदौर में पटाखों जैसी आवाज के साथ बाइकों के मॉडिफाई साइलेंसर से लोगों को परेशान करने की घटना को लेकर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने लगातार शिकायत मिलने के बाद बुधवार को कई बुलेट के साइलेंसर खुलवा लिए और चालानी कार्रवाई की। दरअसल इंदौर यातायात पुलिस तेज आवाज निकालने वाली और साइलेंसर वाली बुलेट पर लगातार कार्रवाई कर रही है, पांच दिनों में पुलिस ने कई बुलेट के साइलेंसर जब्त किए गए हैं। कर्कश ध्वनि/पटाखे/गोली जैसी आवाज निकालने वाले मॉडिफाई साइलेंसर जप्त किए गए हैं। इस कार्रवाई को लेकर एसीपी मुवेल का कहना है कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में कार्रवाई लगातार जारी है और यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। एसीपी ने ये भी कहा की चालानी राशि भी वसूल की है। इंदौर के नवागत पुलिस कमिश्नर संतोष कुमार सिंह के आदेश के बाद से शहर में यातायात को सुधारने और नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी के तहत इंदौर पुलिस ने इन दिनों बाइक पर मॉडिफाई साइलेंसर से पटाखे जैसी आवाज निकालने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई तेज कर दी है। लगातार पुलिस शहर के विभिन्न चौराहों पर चेकिंग अभियान चलाकर गाड़ियों की जांच कर रही है। ऐसे में कई मॉडिफाई साइलेंसर को पुलिस ने जब्त किया है।

यातायात थाने पर मॉडिफाई साइलेंसर का अंबार लग चुका

इस कार्रवाई के बाद इंदौर के यातायात थाने पर मॉडिफाई साइलेंसर का अंबार लग चुका है। इन मॉडिफाई साइलेंसर की आवाज से आम लोगों को काफी परेशानी होती है। साथ ही इस तरज की आवाजें कई बार जानलेवा भी साबित होती है। पुलिस कमिश्नर संतोष कुमार सिंह ने साफ किया है कि शहर में यातायात व्यवस्था को सुधारने और नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

जब्त साइलेंसरों पर रोलर चलवाया जाएगा

सहायक पुलिस आयुक्त यातायात एसीपी (जोन 3) हिंदूसिंह मुवेल ने बताया कि जब्त साइलेंसरों पर रोलर चलवाया जाएगा। अब तक जितने भी साइलेंसर जब्त किए हैं, उनमें से लगभग सभी बुलेट के हैं और इन अमानक साइलेंसरों की कीमत डेढ़ हजार से 4 हजार के बीच है। इसी के साथ शहर में नो पार्किंग में खड़े वाहनों पर भी यातायात पुलिस व्हीललॉक की कार्रवाई कर रही है, ताकि व्यस्त बाजारों में सडक़ों पर खड़े इन वाहनों से किसी को परेशानी ना हो।

Related posts

गोरखपुर : गौतमबुद्ध छात्रावास में हुआ झंडा रोहण

Manisha Kumari

संजय मेहता को मांडू में मिल रहा अपार जनसमर्थन

Manisha Kumari

रिश्वत लेकर थाने की दीवार फांदकर भागे इंस्पेक्टर, बिस्तर पर मिला 9 लाख कैश

News Desk

Leave a Comment